Paras Chhabra: बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबरा पर दो डिजाइनर्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक्टर ने उनकी पेमेंट नहीं दी। दोनों डिजाइनर्स बिग बॉस में पारस के स्टाइल और कपड़ों को देखती थीं। डिजाइनर्स के मुताबिक पारस शो में उऩके कपड़े और जूते पहनते थे। उस वक्त पारस की एक्स गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी पेमेंट किया करती थीं।
स्पॉट बॉय में छपी खबर के मुताबिक डिजाइनर ताशी ने बताया ‘जब पारस और आकांशा का ब्रेकअप हो गया तो उन्होंने डिलीवरी नहीं रोकीं। उन्होंने कहा- ‘हमारी लाइन में विश्वास से काम चलता है, हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह ऐसे होंगे।’
ताशी ने बताया कि दिसबर के महीने से उनकी पेमेंट पेंडिंग है। दूसरी डिजाइनर ने कहा- यह बहुत ही अनप्रोफेशनल रवैया है। हर बार वह कहता है कि उसका जीएसटी का इशू चल रहा है। मुझे जब मेरी प्राइज मनी मिलेगी तो मैं तुम्हें पे कर दूंगा।’
डिजाइनर्स ने आगे कहा कि पारस ने उन्हें जो कपड़े लौटाए वह दोबारा यूज करने की हालत में नहीं थे। उन कपड़ों की बिलिंग भी डिजाइनर्स ने ही कीं। उन्होंने ये भी बताया कि पारस ने कहा कि जो जूते डिजाइनर्स ने भिजवाए थे वह उन्होंने खो दिए हैं। पारस ने ये भी कहा कि उन्होंने जो कपड़े भिजवाए थे वह अच्छे नहीं थे।
डिजाइनर्स ने आगे कहा- ‘अच्छे नहीं थे तो क्यों पहने शो में वह कपड़े? ऐसा नहीं है कि जब वह बिग बॉस शो में था तो हमसे कॉन्टैक्ट नहीं था, उसकी मैनेजर से हमारी लगातार बात होती रहती थी, लेकिन कभी कोई कंप्लेंट आई ही नहीं।’

