टीवी एक्टर पारस छाबड़ा इन दिनों बिग बॉस को लेकर सुर्खियों में हैं। स्प्लिट्सविला 5 जीतने से लेकर बिग बॉस तक की जर्नी पारस के लिए काफी शानदार रही है। संस्कारी प्लेबॉय के नाम से मशहूर पारस बिग बॉस के घर में अपने खेल से लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस के घर में कैद पारस के फैंस के लिए एक दिल तोड़ देने वाली खबर है। टेलीचक्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार पारस को टीवी सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में रिप्लेस किया जा रहा है। मालूम हो कि पारस इस शो में रावण का किरदार निभाते हुए नजर आए थे।

शो के मेकर्स जल्द ही पारस को रिप्लेस करके उनकी जगह विशाल कोटियन को लाने की सोच रहे हैं। विशाल टीवी सीरियल ‘हर मुशकिल का हल अकबर बीरबल’ में बीरबल की भूमिका के लिए जाने जाते हैं इसके अलावा विशाल देवों के देव … महादेव और प्यार में ट्विस्ट जैसे सीरियलों में भी नजर आ चुके हैं। खबरों की मानें तो विशाल की एन्ट्री के साथ ही दर्शकों को शो में नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

वहीं अगर पारस की बात करें तो फिलहाल बिग बॉस के घर में वो अपना शानदार समय बिता रहे हैं जहां वो घर में मौजूद कई लोगों के दोस्त हैं तो वहीं कई लोगों के दुश्मन। हाल ही में बिग बॉस ने बीबी होम डिलीवरी का फर्स्ट टिकट टू फिनाले टास्क दिया था। इस टास्क को जीतकर पारस ने शो का पहला पड़ाव पार करने में सफलता पाई और बिग बॉस के घर में शो की कटेंस्टेंट माहिरा शर्मा के साथ दूसरे चरण में प्रवेश करने वाले पहले सदस्य बने। वहीं रैंकिंग टास्क के दौरान घरवालों ने उन्हें शो में सबसे ज्यादा दोगला इंसान घोषित किया था।
.