बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे स की थी। उनके पहले टीवी सीरियल का नाम फौजी थी जो 1988 में आया था। फौजी को कर्नल राज कपूर ने बनाया था। एक इंटरव्यू के दौरान कर्नल कपूर ने बताया था कि एक बार वो ‘फौजी’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान से इस कदर नाराज़ हो गए थे कि किंग खान के पीछे पत्थर लेकर दौड़ पड़े थे। जिसके बाद उन्होंने शाहरुख की उस आदत को सुधार दिया जिस वजह से कर्नल को इतना गुस्सा आया था।
दरअसल कर्नल कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख को शूटिंग के लिए पहुंचने में हमेशा देर हो जाती थी। जिस वजह से एक बार वो उनके पीछे पत्थर लेकर दौड़े थे। जिसका नतीजा ये निकला की शाहरुख की लेट लतीफी खत्म हो गई। शाहरुख से अपनी पहली मुलाकात पर कर्नल कपूर ने बताया था कि, वह कमांडो की तलाश कर रहे थे और शाहरुख उनके ऑफिस में रोल करने के लिए ऑडिशन देने आए। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह कमांडो की भूमिका वास्तव में अच्छी तरह से करेंगे।
वहीं फौजी जैसे शो के लिए एक्टर्स के तैयरी कैसे करवाई थी। इस सवाल का जवाब देते हुए कर्नल ने बताया था कि, वो अपने एक्टर्स को दौड़ कराने ले गए थे। जिसके बाद कई एक्टर्स तो वहां से वापस ही नहीं आए। लेकिन ये देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई कि शाहरुख ने दौड़, कसरत और फिटनेस से जुड़े वो सारे काम पूरे किये जो कमांडर के कैरेक्टर की डिमांड थे। गौरतलब है कि ‘फौजी’ करने के बाद शाहरुख ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनका नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में लिया जाता है।
बता दें निर्देशक कर्नल राजकपूर का निधन 10 अप्रैल 2019 को हो गया था। उनकी मौत पर शाहरुख खान ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘वह मुझसे बहुत प्यार करते थे। उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहन दिया और आज अगर मै कुछ हूं तो इसके पीछे कर्नल राज कपूर सर का अहम रोल है। उन्होंने मुझ जैसे लड़के को एक ‘फौजी’ बनाया है। आपकी हमेशा याद आएगी सर … हमेशा।’
