नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी डांसिंग स्किल और शानदार शख्सियत की वजह से लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। वह जहां भी जाती हैं, सबको इम्प्रेस कर देती है और चर्चा का केंद्र बन जाती हैं। नोरा अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज व वीडियोज को फैंस खूब पसंद करते हैं।
नोरा के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें नोरा, ऐसे भागते हुए नजर आ रही है जैसे उनके पीछे कोई भूत पड़ा हो। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
दरअसल, नोरा फतेही इन दिनों ‘डांस दीवाने जूनियर’ शो को जज कर रही हैं। सेट से अक्सर उनके वीडियो सामने आते रहते हैं। कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर किया था। जिसमें किसी कंटेस्टेंट ने फिल्म ‘भूल भुलैया’ की मंजूलिका का लुक लिया था। वो अचानक से जज की सीट के पास आ जाती है। जहां सबसे आगे नोरा बैठी होती हैं।
कियारा आडवाणी भी डर गईं: इस दौरान वो उस कंटेस्टेंट को देखकर इस कदर डर जाती हैं कि तुरंत उठकर पीछे भाग जाती हैं। वहीं, बगल में बैठे कार्तिक आर्यन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी काफी ज्यादा डर जाते हैं। शो में मौजूद सभी लोग चौंक उठते हैं। उनके इस वीडियो पर कुछ ही देर में लाखों व्यूज आ गए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी द्वारा कैप्शन में लिखा गया है, ‘मंजूलिका ने कुछ इस तरह डराया नोरा को। बता दें कि इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 को प्रमोट करने आ रहे हैं। उनकी फिल्म इसी महीने 20 को रिलीज होने वाली है।
बता दें 2018 में रिलीज ‘दिलबर’ सॉन्ग के बाद से ही नोरा फतेही को कभी भी मुड़कर वापस देखने की जरूरत नहीं पड़ी। वो लगातार काम कर रही हैं और इंडस्ट्री में बेहतरीन डांसर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। आज उनके डांस को देख बड़े बड़े सेलेब्स भी हक्के बक्के रह जाते हैं। जब भी नोरा का कोई गाना रिलीज होता है तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा देता है। नोरा फतेही जल्द ही पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में नजर आने वाली हैं।