Nimki Vidhayak,10th September 2019 Preview: शो निमकी विधायक देखने वालों के मन में इस वक्त एक ही सवाल है – ‘क्या मिल पाएंगे निमकी और बब्बू?’। दरअसल, जल्द ही बब्बू और नमकी आमने सामने आने वालें हैं। बब्बू की शक्ल मिंटू सिंह से मिलती है। लेकिन अभी सस्पेंस बरकरार है कि क्या मिंटू ही बब्बू है? शो में आज दिखाया जाएगा कि मिंटू घर पहुंचता है और दादी को सारी घटना बताता है। वह दादी को ये भी बताता है कि जिस औरत का एक्सिडेंट हुआ वह विधायक की रिश्तेदार है।
तभी मिंटू को पुलिसवाले लेने आ जाते हैं। वह कहते हैं कि मिंटू को थाने चलना होगा। दरोगा वहां उनसे पूछताछ करता है कि एक्सिडेंट किसने किया। लेकिन लड़के कहते हैं कि उन्हें वाकयी नहीं देखा कि गाड़ी में कौन था। इस पर दरोगा भड़क जाता है। तभी दरोगा के पास भागते हुए एक कॉन्सटेबल आता है और वह कहता है कि जिसने एक्सिडेंट करा है उसके बारे में पता चल गया है। हवलदार बताता है कि वह गंगा देवी का बेटा है। तभी थानेदार गुस्से में कहता है कि आईविटनेस के आगे ये सब बताते हैं क्या?
ऐसे में बब्बू कहता है कि अब पकड़ों जाकर अपराधी को। लेकिन अब थानेदार के पसीने छूट जाते हैं। ये बात अब निमकी को पता चलेगी तो वह गंगादेवी के बेटे को छोड़ेगी नहीं। क्या निमकी गंगादेवी के बेटे से भी ऐसे ही लड़ेगी जैसे वह बाकी लोगों से लड़ती और रौब दिखाती है?
या फिर गंगा देवी उसकी मां है इस वजह से और उसके स्टेटस कगी वजह से निमकी चुप हो जाएगी? ये शो में देखना काफी मजेदार होगा। इस बीच बब्बू और निमकी का भी आमना सामना होगा। कैसे ये देखने के लिए शो देखना होगा।