Nimki Vidhayak 26 August Serial Preview/Written Update: स्टार भारत का सीरियल ‘निमकी विधायक’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते हैं। इस वीक मेकर्स शो में हैरान कर देने वाला मोड़ लेकर आने वाले हैं। शो के नए ट्रैक में दिखाया जा रहा है अब निमकी अपने लिए लड़का तलाश रही है। शो के नए ट्रैक को देखकर लग रहा है कि निमकी और मिंटू सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी।
26 अगस्त को शो में दिखाया जाएगा कि निमकी चाची और मोनू से कहती है कि वह अपने लिए लड़का तलाश रही है। निमकी की बात सुनकर चाची कहती हैं कि वह मजाक न करे क्योंकि वह कभी सीरियस नहीं होती। ऐसे में निमकी कहती है कि वह इस बार सीरियस है और सच में शादी करना चाहती है। वहीं दूसरी ओर मिंटू सिंह अपने दोस्तों से कहता है कि कल कबड्डी का फाइनल है और उसे इसमें जीतना है।
https://www.instagram.com/p/B1h6dwHBgE5/
शो में आगे दिखाया जाएगा कि तभी मिंटू को मास्टर का मैसेज मिलेगा। मिंटू दोस्तों को बताता है कि कल विधानसभा के बाहर हंगामा करना है। दूसरे दिन मिंटू अपने दोस्तों संग विधानसभा के बाहर धरने पर बैठा होता है तभी निमकी छाता लिए विधानसभा पहुंचती है। निमकी विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश करती है, तभी भीड़ के कारण उसका बैच नीचे गिर जाता है। निमकी का बैच मिंटू खोजकर वापस कर देता है। लेकिन निमकी मिंटू को नहीं देख पाती है।
https://www.instagram.com/p/B1h8Qp7hlok/
आने वाले एपिसोड में निमकी मिंटू और उसके दोस्तों के मुद्दे को उठती है और कहती है कि सारे नेता सब्सिडी लेना छोड़ दे तो सारे बच्चों को अच्छा खाना मिल जाएगा। निमकी की बात सुनकर सभी नेता भड़क जाते हैं। अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि आखिर मिंटू और निमकी की लाइफ लेगी कौन सा मोड़?