Nimki Vidhayak, 4 September, Preview/ written Episode: निमकी विधायक शो में इस वीक मेकर्स हैरान करने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स का तड़का लेकर आए हैं। शो के नए ट्रैक को देखकर लग रहा है कि बीते सीजन निमकी मुखिया के विलेन बब्बू सिंह की वापसी होने जा रही है। शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मिंटू सिंह को देखकर अनारो देवी बब्बू कहकर चिल्लाने लगती है।

शो में आज दिखाया जाएगा कि निमकी दूसरे विधायकों के साथ कैंटीन में गपशप करती है। विधायक कहते हैं कि चुनाव जीतने के लिए जनता को लुभाना पड़ता है। काम करना है या फिर नहीं इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। नेता कहते हैं कि हमें दूसरी पार्टी के नेताओं से भी मिलकर रहना पड़ता है। ऐसे में निमकी कहती है कि वह यहां पर क्यों है? जब हम लोग ही विपक्ष से मिल जाएंगे तो जनता का क्या होगा?

https://www.instagram.com/p/B1-XaTWh763/
वहीं दूसरी ओर दादी को चक्कर आ जाता है। दादी की तबीयत खराब होने से मिंटू परेशान हो जाता है। मिंटू दादी से पूछता है कि वह उससे क्या छिपा रही हैं? मिंटू कहता है कि उसे पता है कि दादी नाटक कर रही हैं। वहीं इसके बाद शो में नया मोड़ आएगा। दरअसल अस्पताल में मिंटू सिंह दादी के इलाज के सिलसिले में जाता है। जहां पर एक कमरे में बंद अनारो देवी उसे देखकर बब्बू बब्बू कहकर पुकारने लगती है।

https://www.instagram.com/p/B1-Z1w8BruL/

ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि अनारो देवी को देखकर मिंटू सिंह कैसे करेगा रिएक्ट? क्या होगा जब मिंटू का सामना होगा निमकी से?