Nimki Vidhayak 30 August Serial Preview Episode: स्टार भारत का शो निमकी विधायक दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में आने वाले हर वीक ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बनाए रखते हैं। शो के नए ट्रैक को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब निमकी के ऊपर मुश्किलों का पहाड़ टूटने वाला है। दरअसल शो के अपकमिंग प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि निमकी पर विधानसभा एक्शन करने की तैयारी में है। वहीं दूसरी ओर निमकी का झूठ भी मीडिया के सामने आ गया है।
शो में आज दिखाया जाएगा कि नेता जी निमकी पर भड़क उठते हैं और कहते हैं कि यदि उसने उड़ने की कोशिश तो जान से मार डालेंगे। नेता जी कहते हैं कि वह सरकार से नहीं है, निर्दलीय हैं। जिस पर निमकी कहती है कि जनता से चुनकर लाई गई है। ताकि वह काम कर सके। वह विधानसभा में काम करने आई है, पुदीना उगाने नहीं आई है।
https://www.instagram.com/p/B1xj9pPhUE6/
दरअसल निमकी ने जनता से झूठ बोल दिया है कि उसने बच्चों के खाने के बजट हुई कटौती पर पक्ष विधानसभा में रखा है। निमकी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा, हमने आप लोगों की बात स्पीकर जी के सामने रखी है। विधानसभा में यह तय हुआ है कि नेता लोग अपनी सब्सिडी छोड़कर बच्चों के खाने के लिए पैसा देगा। जिसके चलते अब बच्चों को कोल्ड ड्रिंक के साथ केक भी दिया जाएगा। निमकी के इस वादे के कारण विधायकों में आक्रोश है।
शो में सोमवार को दिखाया जाएगा कि न्यूज एंकर कहती है कि विधायक निमकी का मजाक उड़ाती है। न्यूज एंकर कहती है कि विधानसभा में इनके खिलाफ एक्शन लेने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
(और Entertainment News पढ़ें)

