Nimki Vidhayak, 3 September, Preview: शो निमकी विधायक में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। विधानसभा में बड़ी घटना घटने के बाद दहशत का महौल है। गोली की आवाज आने के बाद सारे नेता लोग विधानसभा से बाहर आते हैं। वह क्या देखते हैं कि गंगा देवी को गले में गोली मार दी गई है। ऐसे में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेजाया जाता है। तो वहीं बाकी लोगों से कहा जाता है कि आप लोग विधानसभा के अंदर चलिए यहांकुछ भी हो सकता है। तो वहीं निमकी कहती है ‘हम अंदर नहीं जाएंगे गंगा देवी जी को ऐसे छोड़कर कैसे जाएं और क्या पता विधान सभा के अंदर अंदर अगर बम हुआ तो हम तो मर जाएंगे।” ऐसे में निमकी कहती है कि हमारी जान को खतरा है। इसके बाद विधानसभा में तलाशी का काम चालू होता है।

तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा के सामने धरणा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को पुलिस पकड़ लेती है। लाठी चार्ज के बीच मिंटू सिंह भी अपने दोस्तों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है। ऐसे में वह मसीबत में पड़ जाता है। वहीं दादी भी घर पर मिंटू के इंतजार में परेशान हो रही है। थाने में बंद मिंटू और उसके दोस्त तिकड़म लगा कर वहां से निकलते हैं और घर पहुंचते हैं। घर जाने से पहले मिंटू कहता है कि दादी को जेल के बारे में कुछ पता नहीं चलना चाहिए।

इधर, दादी गुस्से में लाल हो जाती है कि वह इतनी लेट कैसे हो गई। तभी सब लड़के मिलकर दादी को झूठ कहते हैं कि वह कॉलेज में ही थे। तभी लड़कों के बीच भगदड़ और खेलकूद होने लगता है, इस बीचे मिंटू के एक दोस्त के मुंह से निकल जाता है कि ‘अरे यार इतना न भगाओ पुलिस वालों ने भी खूब भगाया।’ ये सुनते ही दादी चौंक जाती है और मिंटू के पीछे पड़ जाती है कि बता क्या हुआ कहांथे तुम।

इस तरफ गंगा देवी को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। निमकी के घरवाले भी निमकी को लेकर परेशान हो गए है कि इस माहौल में निमकी कैसे सेफ रहेगी। इसलिए निमकी को कहा जाता है कि ‘तुम कुछ दिनों के लिए विधानसभा नहीं जाओगी।’

अब आगे आने वाले एपिसोड में देखना ये है कि क्या विधानसभा में चल रही ये भगदड़ शान्त हो पाएगी। क्या निमकी विधानसभा जाएगी? क्या मिंटू सिंह दादी को सब सच बताएगा? जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।

(और Entertainment News पढ़ें)