Nimki Vidhayak, 2 September Upcoming Episode: शो निमकी विधायक में एक शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विधानसभा के बाहर जैसे ही गंगादेवी आएगी वैसे ही उनके नाम के जैकारे से पूरा विधानसभा गूंज उठेगा। तभी एक घटना को अंजाम दिया जाएगा।

दरअसल, इसी बीच भीड़ को चीरते हुए एक गोली गंगादेवी के गले में आ लगेगी। यानी गंगादेवी पर जानलेवा हमला होगा। इससे पहले माहौल काफी खुशनुमा होगा। गाड़ी से उतरते हुए निमकी विधायकग गंगादेवी को देख लेगी और छूटते ही बोल पड़ेगी कि ‘अरे ये तो विधानसभा की विद्या बालन हैं।’

तो  वहीं गंगादेवी को देखते ही मिंटू सिंह भी नारेबाजी करते हुए कहने लगेगा कि -‘गंगादेवी जिंदाबाद। खतरे में तिवारी है, सारी दुनिया हमारी है।’ इस नारे को बार बार बोला जाता है। इस बीच निमकी जोर से इस नारे को बोल रहे व्यक्ति की शक्ल देखने के लिए उतावली होती है। लेकिन निमकी इसबार भी चूक जाती है। तभी गंगादेवी पर जानलेनवा हमला होता है। देखें वीडियो:-

अब शो में एक ऐसा ट्विस्ट आएगा जिसमें निमकी के सिर सारी मुसीबत आन पड़ेगी। तिवारी और गंगादेवी के बीच छत्तिस का आंकड़ा होने लगा है। अंदर ही अंदर तिवारी तिलमिला रहा है। क्योंकि गंगादेवी ने निमकी की तरफदारी की है और माना है कि निमकी बिलकुल ठीक है। इसके बाद अब गंगादेवी कीस जान में आफत आएगी जिसमें निमकी फंसती नजर आएगी। इस बीच निमकी को दोष भी दिया जाएगा।

(और Entertainment News पढ़ें)