Nimki Vidhayak 2 september Serial Preview Episode: स्टार भारत का शो निमकी विधायक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो के प्रत्येक एपिसोड में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अब तक के एपिसोड में आप देख चुके हैं कि बच्चों को मिलने वाले खाने के बजट में कटौती किए जाने को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे होते हैं। मीडिया का भी जमावड़ा लगा होता है। तभी निमकी वहां आती है और लोग उसका स्वागत करने लगते हैं। इस बीच नेता ओमकार वहां आ जाता हैं। निमकी दबाव में कई वादे करवा लेती हैं जिसके बाद नेता जी निमकी को अंदर बुलाकर उसके उपर काफी भड़कते हैं। कहते हैं कि सरकार में तुम नहीं मैं हूं। तुम विपक्ष में हो।
नेता ओमकार के इस बात पर निमकी कहती है कि जनता से चुनकर लाई गई है। ताकि वह काम कर सके। वह विधानसभा में काम करने आई है, पुदीना उगाने नहीं आई है। वहीं अब अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु बाबू, स्विटी, चाची, निमकी और मोनू मॉल में घूमने जाते हैं। वहीं मॉल में मिंटू और उसके दोस्त भी आ जाते हैं। इस दौरान निमकी एक-दुकान से दूसरे दुकान कपड़े लेने के लिए घूम रही होती है। मिंटू लिफ्ट में जैसे ही जाता है ठीक उसी समय अभिमन्यु बाबू लिफ्ट को हाथ से रोक लेता हैं। अब देखना यह है कि लिफ्ट में मिंटू से मुलाकात के बाद निमकी कैसा रिएक्ट करती है।
इसके साथ ही शो में ये भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु के साथ स्विटी के जुड़े पत्नी जैसे खास रिश्ते के बीच किस तरह की मुसीबतें आती हैं। क्योंकि अब स्वीटी अभिमन्यु के बच्चे की मां बनने वाली। अभी तक स्वीटी अभिमन्यु और निमकी के रिश्ते को अच्छे नजरिए से देख रहीं थीं लेकिन अब एक पत्नी और मां बनने के बाद स्वीटी के अंदर नफरत पैदा हो जाती है। इन सबके बीच स्वीटी अभिमन्यु और निमकी के बीच दरार लाने की कोशिश करेंगी।