Nimki Vidhayak Latest Episode Online: स्टार भारत के सीरियल ‘निमकी मुखिया’ का नया सीजन निमकी विधायक दर्शकों को भा रहा है। निमकी की लाइफ में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते हैं। निमकी और मिंटू सिंह के मिलन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शो में आज दिखाया जाएगा कि मिंटू को देखकर निमकी शॉक्ड हो जाएगी और उसके मुंह से बब्बू सिंह का नाम निकलेगा।
शो में दिखाया जाएगा कि निमकी शादी करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मलेन में जाती है। जहां पर मिंटू भी जाता है। सम्मेलन के लोग मिंटू को भी दूल्हा समझ लेते हैं और दूल्हे की लाइन में खड़ा कर देते हैं। तभी एक शख्स निमकी का घूंघट उठाने की कोशिश करता है तो निमकी उसे जोरदार चांटा जड़ देती है। निमकी कहती है कि उसका घूंघट सिर्फ उसका पति ही उठाएगा। तभी निमकी का घूंघट मिंटू सिंह उठाता है तो मिंटू को देखकर निमकी चौंक जाती है। निमकी कहती है कि बब्बू सिंह।
मिंटू को सामने देखकर निमकी को बीती बातें याद आने लगती हैं। फ्लैश बैक में दिखाया जाता है कि किस तरह से बब्बू सिंह निमकी का शोषण करता था और उसके साथ मारपीट करता था। निमकी बब्बू सिंह के द्वारा मारे गए चांटे को सोचकर कांप जाती है। शो के नए ट्रैक को देखकर लगता है कि यह वीक मिंटू और निमकी की शादी के ड्रामे में ही बीत जाएगा। फिलहाल फैन्स के मन में शो के प्रोमो वीडियो को देखकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या निमकी के सामने आएगा मिंटू का सच? क्या मिंटू सिंह ही है बब्बू सिंह? अनारो देवी का क्या होगा रिएक्शन जब सामने आएगा मिंटू सिंह। फिलहाल इन तमाम सवालों के जवाब जानने में थोड़ा इंतजार है।
