Nimki Vidhayak,13th September 2019 Preview Episode Online: स्टार भारत का सीरियल ‘निमकी विधायक’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो को लेकर दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए मेकर्स हर वीक हैरान करने वाला मोड़ लेकर आते हैं। शो के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गंगा देवी निमकी को फोन करती हैं और कहती है कि कल फूड बिलपर बहस होने वाली है। वह किसके साथ है। निमकी कहती है कि वह इसमें न्याय और आपके साथ हूं। निमकी की बात पर गंगा देवी पूछती हैं कि क्या उनके पास सरकार से भी किसी ने कॉल किया था क्या? इस बात के जवाब में निमकी कहती है कि अगर किसी ने फोन किया तो वह उठाएगी नहीं और वह बिकेगी नहीं।
शो में आगे दिखाया जाएगा कि गंगा देवी अपने बेटे पराग को कमरे में बंद देती हैं और कमरे से शराब की बोतलों को भी बाहर निकलवा देती हैं। वहीं इस बात से भड़का पराग कहता है कि निमकी ने उसके साथ जो कुछ भी किया है, वह उसे नहीं छोड़ेगा।
https://www.instagram.com/p/B2VrIyzgREz/
वहीं दूसरी ओर दिखाया जाता है कि निमकी मोनू का बड़े स्कूल में एडमिशन कराने के लिए जाती है। यहां पर निमकी का सामना महुआ से होता है। महुआ भी इसी स्कूल में पढ़ती है, इस बात की जानकारी निमकी को नहीं होती है। महुआ को देखकर निमकी टुन्ने और मोनू पर भड़क जाती है। वहीं दूसरी ओर मंटू के दोस्त उसे देरी करने के लिए डांट लगाते हैं। मिंटू के दोस्त कहते हैं कि उसे शादी नहीं करना है।
वहीं मेकर्स ने ‘निमकी विधायक’ शो का एक नया प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया जाता है कि निमकी के सामने सेहरा बांधे मिंटू सिंह आता है। जैसे ही मिंटू निमकी का घूंघट खोलता है तो निमकी कहती है बब्बू सिंह। ऐसे में फैन्स के बीच सवाल है कि अतीत का वो जख्म जो अब तक हरा है, क्या होगा जब आएगा वो निमकी के सामने दोबारा?

