Nimki Vidhayak,12th September 2019 Preview: निमकी विधायक के आज के एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि गंगा देवी अपने बेटे पराग को बचाने के लिए एक नया ढोंग रचा है। शो में निमकी के रिश्तेदार को गंगा देवी के बेटे पराग ने अपनी कार से टक्कर मार दिया था। इसको लेकर मिंटू ने पराग के खिलाफ पुलिस में गवाही दे दी है। इन सबके चलते आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि गंगा देवी पराग के साथ अस्पताल पहुंच गई है जहां निमकी के रिश्तेदार का इलाज चल रहा है। वहीं गंगा देवी ने सबको चौंकाते हुए कह दिया कि मेरे बेटे को पुलिस के हवाले कर दो। गंगा देवी ऐसा कर निमकी के आगे इमोशनल खेल खेल रही है।
गंगा देवी कहती है कि हम कानून के सामने रिश्ते नाते नहीं देखते हैं। हम अनारो देवी के ईलाज में कोई कमी नहीं रखेंगे। वहीं स्वीटी निमकी से कहती है कि गंगा देवी अपने बेटे को जेल भेजने को तैयार हो चुकी है। देखा जाए तो गलती अम्मा का भी था। इसलिए गंगा देवी के बेटे को माफ कर देना चाहिए। गंगा देवी का पीए कहता है कि आप सही कह रही हैं। पराग बाबू को भी काफी पछतावा हुआ है। वहीं अभिमन्यू कहता है कि यह मामला यहीं खत्म कर देते हैं। निमकी भी सबकी बातें मान लेती है और कहती है कि ठीक है वैसे भी मामला बाहर जाएगा तो उस ओमकार को मसाला मिल जाएगा। गंगा देवी फिर पराग को माफ कर देती है।
गंगा देवी घर पहुंच निमकी को फोन करती है जिसके बाद निमकी कहती है कि हम पुलिस से शिकायत वापस ले लिए हैं। इसपर गंगा देवी कहती है कि हम उसके लिए फोन नहीं किए हैं। निमकी कहती है हां, तो थैंक्यू की भी जरूरत नहीं है जिसके बाद गंगा देवी कहती हैं कि हम उसके लिए भी फोन नहीं किए हैं। निमकी फिर हैरान हो जाती है कि फिर किसके लिए फोन की हैं। इसपर गंगा देवी कहती हैं कि तुम न्याय के लिए विधायक बनी हो ना तो कल फूड बिल पर बहस होने वाला है। बात वोटिंग तक भी जा सकती है। गंगा देवी कहती है कि तुम किसके साथ हो निमकी सरकार के साथ या न्याय के साथ। अब देखान होगा कि फूड बिल पर निमकी क्या एक्शन लेती है।