टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं। हाल ही में शो में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने शो छोड़ दिया है। इसके बाद अब खबर आ रही है कि शो में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह भी अनुपमा का हिस्सा नहीं रहेंगी। शो में दिखाया जाएगा कि बच्चे को जन्म देते समय किंजल की मौत हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस खुद अब इस शो का हिस्सा नहीं रहना चाहतीं। उन्होंने खुद मेकर्स से कह दिया है कि वो शो में नहीं रह पाएगी। दर्शकों को उनकी कमी न खले, इसके लिए मेकर्स ने शो में ट्विस्ट लाने का फैसला लिया है, जो है किंजल की मौत। इसके बाद किंजल के किरदार को खत्म कर दिया जाएगा।
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा गणेश उत्सव मना रही होती है, तभी किंजल को लेबर पेन शुरू हो जाता है। बताया जा रहा है कि किंजल अपने बच्चे को जन्म देते समय दम तोड़ देगी।हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि शो के मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से शो में अनुज की तबीयत खराब दिखाई जा रही है। लेकिन अब अनुज धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन किंजल के साथ अगर ऐसी घटना घटती है तो अनुपमा और उसके परिवार पर फिर से दुखों पहाड़ टूट पड़ेगा।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शो के मेकर्स ने पारस कलनावत का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। निधि शाह और पारस कलनावत काफी करीबी दोस्त हैं, दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जिसे देखते हुए यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि पारस कलनावत के कारण निधि भी शो छोड़ रही हैं।
दरअसल पारस को शो के मेकर्स ने रातोंरात शो से बाहर कर दिया था। जिसके बाद पारस ने शो के कलाकारों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। पारस का कहना था कि उन्हें गलत बताया जा रहा है और जब वो शो का हिस्सा थे तो उनके साथ चाल चली जाती थी। वो काफी दुखी हो गए थे और खुद को सबसे दूर रखने लगे थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने दोस्त का साथ देने के लिए निधि भी शो छोड़ रही हैं।