Naagin 4: टीवी क्वीन एकता कपूर ने जबसे ‘नागिन 4’ की घोषणा की है तबसे फैंस बेसब्री से इस सीरियल का इंतजार कर रहे हैं। फैंस के मन में इस बात को जानने की गहरी जिज्ञासा थी कि इस बार कौन- कौन से किरदार शो का हिस्सा होंगे। नागिन 4 में शामिल होने वाले किरदारों को लेकर अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं। हाल ही में खुद एकता कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात का खुलासा किया कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ‘नागिन 4’ में लीड रोल में नजर आएंगी।

हाल ही में निया शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो में निया नागिन 4 के लुक में नजर आ रही हैं। वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘ नागमणि को बचाना होगा और उसे सिर्फ तुम बचा सकती हो वादा करो। फोटो में निया सफेद और सुनहरे रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही झुमकों और मांग टीका में निया काफी जंच रही हैं।

इस वायरल तस्वीर में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि तस्वीर को गौर से देखने पर ऐसा लगता है कि इससे किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है।

Naagin 4: नागिन के लुक में निया शर्मा

बता दें कि इस शो के पिछले तीन सीजन सुपर डुबप हिट हुए थे। पिछले तीनों सीजन में मौनी रॉय ने नागिन बन धूम मचा रखी थी। हालांकि पहले और दूसरे सीजन की मेन लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय तीसरे सीजन में बदला पूरा करने के लिए आखिरी एपिसोड में ही नजर आई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो निया जल्द ही वेब सीरीज ‘जमाई राजा 2.0’ में भी नजर आने वाली हैं। ‘जमाई राजा 2.0’ में निया के साथ रवि दुबे भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले दोनों कलाकार ही ‘जमाई राजा’ टीवी सीरियल के पहले सीजन में नजर आए थे जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया था।