Nia Sharma Naagin 4 Look  as Brinda: नागिन 4 की वापसी से इस शो के फैंस बेहद खुश हैं। नागिन 4 शो को लेकर आए दिन नए नएअपडेट्स सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। हाल ही में निया का एक और लुक सामने आया हैजिसमें निया तांडव करती दिख ही हैं।

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी चर्चा में है। ऑफव्हाइट लहंगे में निया बाल खोले दिखाई दे रहीहैं जिसमें वह घूमता हुआ पोज लेती दिख रहीहैं। इस फोटो को देख कर अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि निया की ये तस्वीर Naagin 4 के सेट से ही है, जिसमें निया तांडव सीक्वेंस कर रही हैं।

खबरें हैं कि निया शर्मा इस सीजन में नागिन तो बनेंगी हीं लेकिन वह शो में बृंदा के किरदार में नजर आ सकती हैं। ऐसे में कुछ लोग कह रहे हैं कि निया तांडव करती दिख रही है फोटो में लेकिन निया मेन लीड रोल में नहीं हैं वह तो  निगेटिव किरदार में हैं।

निया की इस तस्वीर को देख कर फैंस कमेंट करते दिख रहे हैं। एक फैन कह रहा है कि निया बहुत खूबसूरत लग रही हैं। तो कोई कतह रहा है कि निया के बदले अगर सुरभि ज्योति ये करतीं तो ज्यादा अच्छा लगता। एक यूजर  लिखता- ‘कमाल की एडिटिंग’।

https://www.instagram.com/p/B4xUVuJhPXH/?

तो किसी ने कहा- निया जम रही है, तांडव करते हुए निया अच्छी लगेगीं। कई ऐसे लोग भी थे जिन्हें निया नहीं मौनी रॉय और सुरभि ज्योति को फिर से इस अवतार में देखना था।  कई सारे फैंस कहते नजर आए कि काश इस शो के नए सीजन में हमें Mouni Roy और Surbhi Jyoti देखने को मिलतीं।

इससे पहले निया के दो और लुक सामने आए थे जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। निया को फैंस ने इस अवतार में देखना काफी पसंद किया। हालांकि कुछ लोग कहते दिखे कि ये शो की तस्वीर नहीं है। शायद एडिटिंग हो सकती है, कुछ लोग ऐसा भी कहते दिखे।