निया शर्मा छोटे पर्दे का बड़ा नाम हैं, उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आता है। एक्ट्रेस ने टीवी शो में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक ब्रांड न्यू लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
निया के कार कलेक्शन में जो नई गाड़ी शामिल हुई है, वह येलो कलर की ‘मर्सिडीज-एएमजी सीएलई 53’ है और इसी कार में एक्ट्रेस हाल ही में रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में गई थीं। हालांकि, तब किसी को नहीं पता था कि वह कार उन्होंने खरीदी है। अब उन्होंने खुद पोस्ट कर इसकी जानकारी लोगों को दी है। बता दें कि इसकी कीमत करोड़ों में है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा बरकरार, दिवाली से पहले कलेक्शन 500 करोड़ के पार
निया शर्मा ने शेयर की तस्वीरें
निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 12 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह नई कार की पूजा करने से लेकर मर्सिडीज के शोरूम में जाने तक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी मां और भाई भी वहां मौजूद है, जो निया की इस खुशी में उनके साथ खड़े हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “एएमजी!! ऑल मनी गॉन (सारा पैसा गया) ईएमआई चालू। इतनी खूबसूरत डिलीवरी अनुभव और बचपन की यादों को ताजा करने के लिए शुक्रिया।”
कितनी है कार की कीमत
अब सवाल आता है कि आखिर निया शर्मा ने जो मर्सिडीज-एएमजी सीएलई 53 खरीदी है, उसकी कीमत कितनी है, तो आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार यह 1.35 करोड़ से ज्यादा की है। इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में एक ब्लैक रंग की वोल्वो XC90 SUV है। एक ऑडी Q7 और एक ऑडी A4 भी मौजूद है।
सेलेब्स ने दी निया को बधाई
निया शर्मा को नई गाड़ी लेने पर उनके दोस्त और छोटे पर्दे के सितारों ने भी उन्हें बधाई दी है। अंकिता लोखंडे, क्रिस्टल डिसूजा, अभिषेक कुमार, रीम शेख, जन्नत जुबेर, डेलनाज ईरानी, राहुल शेट्टी और शांतनु माहेश्वरी समेत कई स्टार्स ने कमेंट सेक्शन में बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मजाक के नाम पर बदतमीजी…’ वीकेंड का वार में शहबाज पर भड़के सलमान खान