Nia Sharma: टीवी सीरियल ‘एक हजारों में’ से निया शर्मा ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई। इस शो में निया बेहद सीधी सादी लड़की के किरदार में थीं। इस सीरियल के बाद निया के फैन्स को उनका अनोखा और बिंदास रूप देखने को मिला है। निया अब काफी बोल्ड अवतार में नजर आने लगी हैं। निया ने एक-दो ऐसी वेब सीरीज भी कीं हैं जिसमें उन्होंने बोल्ड सीन्स दिए हैं। हाल ही में निया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में निया अपनी बेस्टी को लिप टु लिप किस करती दिख रही हैं। दरअसल, होली के मौके पर सभी सेलेब्स एक एक साथ एक जगह होली मनाते दिखाई दिए। ऐसे में निया भी वहां पहुंची। वीडियो में दिख रहा है कि मीडिया के सामने आते ही निया काफी मस्ती के मूड में नजर आईं। इस बीच निया ने अपनी दोस्त को होठों पर जबरदस्त किस किया, देखें वीडियो:-
वीडियो में निया जिस टीवीसेलेब को किस कर रही हैं वह और कोई नहीं बल्कि शो ‘इश्कबाज’ की श्वेतलाना यानी Reyhna Pandit हैं।