Aamna Sharif: एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में आमना शरीफ (Aamna Sharif ) ने हिना खान (Hina Khan) को रिप्लेस कर दिया है। हिना खान कसौटी जिंदगी की के सीजन 2 में कोमोलिका बन कर खूब हाईलाइट हुईं। फैंस ने उन्हें इस रूप में खूब पसंद किया। लेकिन अपनी अपकमिंग फिल्मों और डेब्यू के चलते एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहा। ऐसे में अब हिना की जगह मेकर्स ने आमना शरीफ को लिया है। आमना शरीफ अब कोमोलिका के गेटअप में नजर आएंगी।
‘कहीं तो होगा’ शो से फेम हासिल करने वालीं आमना शरीफ ने हिना खान की परफॉर्मेंस को लेकर कमेंट किया है। आमना ने कहा कि उन्होंने हिना खान का काम कभी शो में नहीं देखा। आमना ने कहा- ‘मैंने शो में हिना का काम नहीं देखा है। मुझे मौका ही नहीं मिल पाया कि मैं हिना द्वारा निभाए गए कोमोलिका के किरदार को देख पाऊं। लेकिन मैंने सुना है कि उनका काम बेहद शानदार है।’
बता दें, आमना एकता कपूर के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। शो कहीं तो होगा बालाजी टेलीफिल्म प्रोडक्शन का ही था। इस शो को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। यह 5 बहनों की कहानी थी जिसमें आमना ने कशिश का किरदार निभाया था। सूजल से प्रेम करने वाली कशिश की शादी प्यूष से हो जाती है। इस कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
शो ‘कहीं तो होगा’ से आमना काफी सालों तक जुड़ी रहीं। आमना ने इस सीरियल के बाद फिल्मों में भी काम किया। आमना आफ्ताब शिवदासानी के साथ फिल्म आलू चाट में नजर आईं। इसके अलावा एक्ट्रेसने जी जंक्शन, आओ विश करें, एक विलेन जैसी फिल्मों में काम किया। आमना ने कई सारे टीवी सीरियल्स में भी काम किया- कहीं तो होगा, होंगे जुदा न हम, एक थी नायका।