Indian Idol 2019, Neha Kakkar Video: तनुश्री दत्ता एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इंडिया में मी टू मूवमेंट लाकर खबरों में छाने वालीं तनुश्री दत्ता ने अब सिंगर नेहा कक्कड़ पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ इन दिनों टीवी पर अनु मलिक के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ के साथ अनु मलिक भी जज पैनल में बैठते हैं। इस बात से तनुश्री और सोना महापात्रा को घोर आपत्ति है। अनु मलिक पर मीटू के तहत हरासमेंट के आरोप लगे हैं। ऐसे में तनुश्री दत्ता ने सोनी चैनल को भी इस बात के लिए खरी खोटी सुनाई कि उन्होने अनु मलिक को जज की कुर्सी टीवी के इस रिएलिटी शो में कैसे दे दी? उन्होंने साथ में भी कहा कि क्या चैनल के लिए ह्यूमेनिटी से ज्यादा टीआरपी जरूरी है?
मिड डे को दिए इंटरव्यू में चैनल से सवाल करते हुए तनुश्री ने पूछा- ‘सबसे बड़ा झटका तो मुझे तब लगा जब सोनी ने अनु मलिक को इस शो में जज की कुर्सी दी। क्योंकि ये चैनल फैमिली फ्रेंडली चैनल है। उन्होंने ऐसे इंसान को काम दिया है जिसपर कई टैलेंटेड और हाई-प्रोफाइल महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। क्या टीआरपी ह्यूमन वैल्यू से कहीं ज्यादा बढ़कर है क्या?’
नेहा कक्कड़ को भी आड़े हाथों लेते हुए तनुश्री ने कहा- ‘नेहा कक्कड़ इस मामले में चुप हैं? नेहा ने एक कंटेस्टेंट को फोर्स फुली खुद को कैसे चूमने दिया? वह भी शो में? उन्होंने अनु मलिक के सा थ काम करने का फैसला भी लिया।’
बता दें, सोना महापात्रा ने अनु मलिक का शो इंडियन आइडल में बतौर जज उपस्थित होने का कड़ा विरोध किया था। ऐसे में तनुश्री भी सोना के सपोर्ट में आगे आईं और अनु मलिक के साथ साथ उन्होंने सोनी टीवी और नेहा कक्कड़ को भी आड़े हाथों लेते हुए गंभीर सवाल किए।
इससे पहले अनु मलिक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बहुत लंबा नोट लिखा था। फैंस के साथ इसस नोट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि वह उन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे जो उनपर आरोप मढ़ रहे हैं कि उन्होंने किसी के साथ सेक्शुअल हरासमेंट किया है।