Neha Kakkar: एक्टर हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप पर अपनी राय रखी थी। वहीं नेहा ने भी हिमांश को पलट कर कड़क जवाब दिया था। अब इसके बाद हिमांश कोहली का एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है। हिमांश कोहली अपने पोस्ट में नेहा के लिए इनडायरेक्टली ‘खुशी’ को लेकर बात करते दिख रहे हैं। ज्ञात हो नेहा कक्कड़ ने भी हिमांश से जुड़े अपने पोस्ट में ‘खुशी’ को लेकर लंबा पोस्ट किया था। इसी के जवाब में हिमांश ने अपने पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन दिया- ‘सिर्फ एक ही चीज आपको खुश कर सकती है, जिसके साथ आप रह रहे हो आप उसके साथ हो खुशी से। वो नहीं कि लोग क्या समझते है तो खुशी वो है।’
नेहा कक्कड़ ने अपने पोस्ट में हिमांश कोहली का नाम लिए बगैर उन्हें चेताया था। नेहा ने कहा था- ‘मैं तुम्हें चेतावनी दे रही हूं अगर मैंने मुंह खोला ना तो तुम्हारे माता पिता और बहन बीच में आ जाएगी।’’ नेहा ने लिखा था- ‘भगवान की दया से मेरे पास सब है जो भी मैंने चाहा था। मैं बहुत खुश हूं और अपनी जिंदगी खुशी से बिता रही हूं। अच्छे कर्म हैं। लोग जो भी बुरा बोलते हैं मेरे बारे में वह कुछ नहीं हैं बस फेक हैं । वह जलते मुझसे और मेरे फेम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। खबरों में बने रहने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी ऐसा ही किया है। और अब मेरे पीछे से भी यूज कर रहे हैं।’
नेहा ने आगे कहा- ‘ओए!अपने काम की वजह से फेम पाओ मेरी वजह से नहीं। मेरा नाम इस्तेमाल न करो। दोबारा मत करना। अगर मैंने मुंह खोला ना तो… मैं यहां तुम्हारी मां-बाप बहने सब ले आऊंगी। उन लोगों ने क्या किया मेरे साथ क्या कहा मुझे। मेरा नाम इस्तेमाल करने की हिम्मत मत करना। दुनिया के आगे बेचारा बनकर मुझे विलेन दिखा रहे हो!!!मुझसे दूर रहो वॉर्निंग दे रही हूं। मेरा नाम इस्तेमाल मत करो!!!!!’
खबरें थीं कि नेहा कक्कड़ का ब्रेकअप इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट की वजह से हुआ था। जब नेहा इंडियन आइडल शो के 10वें सीजनको होस्ट कर रही थीं तभी हिमांश ने उन्हें शो में आकर प्रपोज किया था। लेकिन कुछ वक्त के बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं। मामला यहां तक पहुंच गया कि नेहा ने सोशल मीडिया पर हिमांश का नामलिए बगैर पहले तो काफी इमोशन पोस्ट किए थे, जिन्हें बाद में नेहा ने रिमूव भी कर दिया था। इसके बाद कई पोस्ट में नेहा गुस्से में भी नजर आई थीं।