Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लवस्टोरी से हर कोई वाकिफ है। कुछ वक्त पहले नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर दुखी नजर आई थीं। अब नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद पहली बार हिमांश कोहली खुलकर सामने आए हैं। हिमांश ने नेहा संग रिलेशनशिप और उनके ब्रेकअप पर भी अपनी बात सामने रखी है।
हिमांश ने नेहा संग ब्रेकअप पर पहली बार बोलते हुए कहा- हमारा ब्रेकअप ‘अग्ली’ नहीं था। मेरी तरफ से तो बिलकुल भी नहीं। जब ये बात खुलकर सामने आने लगी थी तब यह अग्ली बन गया। वह मेरी जिंदगी का सबसे खराब वक्त रहा । आज सब कुछ ठीक हो गया है-सेटलडाउन हो गया है। उस समय एक वक्त था जब पूरा सोशल मीडिया वर्ल्ड मेरे पीछे पड़ गया था।’
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांश ने आगे कहा- ‘साल 2018 के अंत में में हमारे रिश्ते की टूटने की शुरुआत हो चुकी थी। नेहा ने सोशल मीडिया पर वह सब कुछ लिख डाला था। कोई भी असलियत नहीं जानना चाहता था। इस बीच मैं विलन बन गया। वह मुझे बहुत मायूस कर देने वाला था। क्योंकि मैं कुछ भी नहीं कह रहा था। लोग निष्कर्ष निकालते दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर हमारी ही चर्चा हो रही थी। हर कोई मुझे ही ब्लेम कर रहा था। मैं रोना चाहता था।’
हिमांश ने आगे कहा- ‘मेरा मन भी बहुत करता था कि मैं भी कुछ कहूं, कई बार ऐसा भी हुआ जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए टाइप करना शुरू किया, लेकिनमैंने सोचा कि वेट करूं। कुछ घंटों के बाद मेरा माइंड बदल गया। मैंने सोचा कि यह वही शख्स था जिसे मैंने चाहा था। मैं कैसे उसके खिलाफ बोल सकता हूं। मेरे हिसाब से ये प्यार की परिभाषा नहीं है।मैंने खभी उससे पूछा तक नहीं कि वह ये सब क्या कर रही है? मुझे बहुत दुख हुआ है।’
हिमांश ने ये भी बताया कि नेहा कक्कड़ रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं। हिमांश ने कहा- कई बार ऐसे हालात आए लेकिन मैंने कभी भी रिश्ते को तोड़ने की बात नहीं कही। लेकिन नेहा इस रिश्ते को आगे नहीं लेजाना चाहती थीं। तो हमने आपसी सहमती से रिश्ते को वहीं रोक दिया। नेहा ने फैसला ले लिया था कि उन्हें मूवऑन करना है इसके बाद कहानी बदल गई औऱ उन्होंने सोशल मीडिया पर ये सब लिखना शुरू कर दिया।’
बता दें, नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर हिमांश कोहली को लेकर काफी कुछ लिख डाला था। उन्होंने बिना नाम का इस्तेमाल किए अपने रिलेशनशिप को लेकर सबकुछ जगजाहिर कर दिया था। कयास लग रहे थे कि नेहा कक्कड़ की नजदीकियां इंडियन आइडल 10 के एक कंटेस्टेंट के साथ बढ़ जाने से हिमांश को दिक्कतें होने लगी थीं। जिस वजह से नेहा और हिमांश के रिश्ते में कड़वाहट भी आ गई थी। अंत में दोनों का रिश्ता टूट गया।