NEHA KAKKAR: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ डांस रिएलिटी शो Super Dancer Chapter 3 में जा पहुंचीं। ऐसे में स्टाइलिश सिंगर का बेहद शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान रित्विक धनंजय के साथ शो को होस्ट करने वाले मामा जी नेहा कक्कड़ के प्रति कुछ ज्यादा ही आकर्षित नजर आए। स्टेज पर नेहा के एंट्री लेते ही मामा जी की मीठी मीठी बातें शुरू हो गईं। इसके बाद बातों ही बातों में मामा जी ने नेहा के लिए कुछ ऐसा कह डाला जिसे सुनकर कुछ लोग हैरानी भरा रिएक्शन देने लगे तो कुछ पेट पकड़ कर हंसते दिखाई दिए।
डांस रिएलिटी शो में पहुंची नेहा रित्विक के को-होस्ट को मामा जी कह कर ही बुला रही थीं। तभी रित्विक ने नेहा से कहा कि ‘आपको देख देख कर यहां किसी का दूध फटा जा रहा है।’ नेहा इस बात को सुन कर अपनी हंसी रोक नहीं पातीं। तभी मामाजी बोल पड़ते हैं- ‘कितना मुश्किल है इनसे दूर होकर जीना….ऊपर से ये कंबख्त वैलेंटाइन का महीना।’ मामाजी आगे कह पड़ते हैं,’ ये है नहीं देख सकती मुझे आंखों में नमी के साथ, ये अपनाएगी मुझे हर कमी के साथ’। यह सुनते ही नेहा के हैरानी भरे एक्सप्रेशन्स सामने आते हैं। वहीं जजों समेत ऑडियंस ठहाका लगा कर हंस पड़ती है।
बता दें, नेहा कक्ड़ इन दिनों सिंगल हैं। हाल ही में सिंगर का ब्रेकअप हुआ है। हिमांश कोहली संग नेहा कक्कड़ ओपन रिलेशनशिप में थीं। रिएलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर ही दोनों ने अपने प्यार का खुलासा किया था। शो पर हिमांश ने नेहा को प्रपोज भी किया था। लेकिन शो का अंत होते-होते नेहा और हिमांश का भी ब्रेकअप हो गया। खबरें थीं कि नेहा और हिमांश के बीच एक शो के कंटेस्टेंट की वजह से गलतफेहमियां और दूरियां बढ़ गई थीं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

