Urvashi Dholakia: टीवी का कपल डांस रिएलिटी शो नच बलिए का नौवां सीजन शुरू होने वाला है। शो के लिए जोरों से तैयारिया चल रही हैं। वहीं शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं। प्रतिभागियों में से एक टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया शो में हिस्सा लेने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअलस उर्वशी शो में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ हिस्सा लेने जा रही हैं। ऐसे में एक्स के साथ काम करने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिसपर एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें एक्स के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। हाल ही में इस शो के जारी किए गए प्रोमो में उर्वशी के साथ दिखाए गए मास्क मैन को एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा ही बताया जा रहा है।

हालांकि इस बात का खुलासा अभी मेकर्स ने नहीं किया है। इस बाबत एक इंटरव्यू में सचदेवा को लेकर उर्वशी का कहना था कि, ‘न चाहते हुए भी हमारा आमना सामना हो ही जाता है। ऐसे में मुझे लगता है की लोगों से नफरत करने के लिए जीवन बहुत छोटा है। जब हम किसी अजनबी के साथ काम कर सकते है तो अपने एक्स के साथ करने में दिक्कत क्या है।’ पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने सचदेवा के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि ‘वो आज भी हर समय कुछ नया एक्सपिरिएंस कर रहे हैं हां कभी कुछ इधर-उधर हो जाता है जिंदगी में मगर इसी को हम ग्रो होना कहते हैं।’ बताया जा रहा है कि इस नच बलिए में पांच जोड़े ऐसे हैं जो अपने एक्स पार्टनर के साथ हिस्सा ले रहे हैं।

बता दें कि इस शो को मशहूर एक्टर सलमान खान प्रोड्यूस करने वाले हैं। यही नहीं शो के कॉन्सेप्ट तैयार करने के पीछे भी सलमान खान के दिमाग को ही बताया जा रहा है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में सलमान ने कहा भी था कि इस बार का नच बलिए काफी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है। इस बार कपल के साथ-साथ एक्स-कपल भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। शो का पहला प्रीमियर 19 जुलाई को होगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)