Nach Baliye 9: शो नच बलिए में हर हफ्ते नए नए चैलेंज सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के सामने आते रहते हैं। इस बार नच बलिए के मंच सभी कंटेस्टेंट्स के सामने सोलो परफॉर्मेंस करने का चैलेंज है। शो में इस बार सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नित्यामी भी सोलो परफॉर्मेंस करती दिखेंगी। इस खास परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने कथक फॉर्म को चुना। अपनी दमदार परफॉर्मेंस से नित्यामी रवीना टंडन का दिल भी जीतती दिखेंगी।

शो के सेट पर रवीना टंडन ने नित्यामी को धमाकेदार परफॉर्मेंद देने के लिए बधाई दी। साथ ही कहा, ‘’कत्‍थक अपने आप में एक मुश्किल डांस फॉर्म है। हम सब जानते हैं कि रेखा जी ने एक मिसाल कायम की थी और उनके बाद कोई ऐसा कर पाया है तो मैं कहना चाहूंगी कि वह माधुरी दीक्षित हैं। मैं तो कल्‍पना भी नहीं कर सकती कि इस जीवन में उनके जैसा डांस कर सकती हूं!’’

रवीना टंडन ने शो पर माधुरी की खूब तारीफें कीं। बता दें, रवीना टंडन और माधुरी अपनेजमाने की दिग्गज अभिनेत्रियां हैं। अकसर बॉलीवुड डीवाज के बीच कैटफाइट की खबरें जोरों पर रहती हैं। रिएलिटी शोज पर अकसर स्टार्स एक दूसरे के सामने तारीफें करते देखे जाते हैं। लेकिन नच बलिए शो में माधुरी दीक्षित की गैरमौजूदगी के बावजूद रवीना टंडन माधुरी की तारीफों के पुल बांधती नजर आईं।

बता दें, इस बार शो में काफी कुछ इंट्रस्टिंग होने वाला है। शो में कई सारे पंगे भी सामने आएंगे तो वहीं जज अहमद खान एक कंटेस्टेंट पर गुस्सा भी होते दिखाई देंगे। क्या हुआ इस बार शो में क्यों नाराज हो गए जज अहमद, जानने के लिए देखते रहें ‘नच बलिये’ 9 हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे केवल स्‍टारप्‍लस पर।