Nach Baliye 9: बाहुबली (BAHUBALI) सुपरस्टार प्रभास नच के मंच पर आ पहुंचे हैं। हिंदी टेलीविजन के किसी रिएलिटी शो में पहली बार प्रभास ने कदम रखा है ऐसे में हिंदी रीजन के प्रभास फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नच बलिए शो का ये एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा। शो में प्रभास धमाकेदार एंट्री लेते हुए नच के मंच पर अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे। इसी के साथ ही प्रभास रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ डांस भी करते दिखाए देंगे।
स्टार प्लस ने शो से एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में प्रभास शो में ग्रैंड एंट्री लेते हैं। वहीं प्रभास रवीना संग उनके आइकॉनिक गाने टिप टिप बरसा पानी में गजब का डांस करते दिखाई देते हैं। ब्लू कलर के ब्लेजर और ट्राउजर में प्रभास बहुत हैंडसम लग रहे हैं। तो वहीं रवीना टंडन भी येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। देखें प्रभास और रवीना टंडन का ये परफॉर्मेंस :-
प्रभास इन दिनों अपनी अपकंमिंग फिल्म साहो (Saaho) के लिए जगह जगह प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। ऐसे में प्रभास नच बलिए के सेट पर भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। इसके अलावा प्रभास कलर्स के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑडियंस के बीच आए।
प्रभास की हिंदी थोड़ी कमजोर है। ऐसे में कपिल शर्मा के साथ हिंदी में बात करने का प्रभास का प्रयास उनके फैंस को बहुत पसंद आया। कपिल शर्मा के शो से एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रभास और श्रद्धा उनके साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।
कपिल वीडियो में बताते हैं – ‘फिल्म में 200 करोड़ रुपए की चोरी हुई है। प्रभास जैसे एक्टर हैं फिल्म में तो 200 करोड़ की चोरी ही बनती है। 10 करोड़ की चोरी रखेंगे तो डायरेक्टर बोलेगा कि 100 करोड़ तो हमारा हीरो ही ले रहा है। तो क्या90 करोड़ हम जेब से डालें? आपकी हिंदी अच्छी है प्रभास सर, लेकिन मेरी हिंदी अभी भी आईसीयू में है।’
