Nach Baliye 9: Nach Baliye 9 में टीवी की दुनिया के मशहूर सितारों की जोड़ियां परफॉर्म कर रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है अनुज सचदेवा और उर्वशी ढोलकिया, विशाल आदित्य सिंह और माधुरी तुली की जोड़ी की। ये दोनों ही जोड़ियां शो से बाहर हो चुकी थीं। लेकिन इन दोनों ही जोड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। हालांकि एंट्री के बाद ही ड्रामा फिर शुरू हो चुका है। शायद शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए इनका ड्रामा फिर से शुरू होना ही था। इन दोनों ही जोड़ियों ने शो से बाहर होने के बाद मीडिया के सामने असहमति भी जताई थी।
पिंकविला ने अपनी एक खबर में बताया है कि अनुज सचदेव जिनकी पिछले ही हफ्ते उर्वशी के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री थी, ने गुस्सा और विरोध जताते हुए कहा कि जज उनके टैलेंट या कॅरियर के अबतक के उनके सफर को कोई तवज्जो नहीं दे रहे बल्कि सिर्फ उर्वशी के एक्स की तरह ही उनकी पहचान बनी हुई है। इससे वे खासे नाराज हैं। उन्होंने जजों से कहा, ‘सच्चाई यही है कि उन्हें उनकी परफॉर्मेंस पर कोई कमेंट या तारीफ नहीं मिलता, इससे वह काफी आहत हैं। उन्होंने ये शो इसलिए ज्वाइन किया था ताकि उन्हें बेहतर मौके और पहचान मिल सके।’
आपको बता दें कि नच बलिए 9 में रवीना टंडन और अहमद खान बतौर जज हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में अनुज इन दोनों से ही ये सब कहते दिखेंगे। अब बात टीआरपी की करें तो इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर दो जोड़ियों के आने से दर्शक अत्यधिक उत्साहित हैं। इस बार के नच बलिए 9 को खुद बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने प्रोड्यूस किया है। इस शो में दर्शकों को शुरू से ही काफी हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार कई एक्स बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड को बतौर जोड़ी सलमान खान इस शो में लेकर आए हैं।