निर्माता-निर्देशक एकता कपूर के फेमस शो ‘नागिन’ का 7वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। पिछले काफी समय से उनका यह शो सुर्खियों में बना हुआ है और हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस सीजन में नागिन का किरदार कौन निभाने वाला है। शो के कई प्रोमो भी सामने आए, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपने कयास लगाने शुरू कर दिए। किसी ने कहा कि ईशा मालवीय हैं, तो किसी ने प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लिया। हालांकि, अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है।

बीते दिन एकता कपूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में शामिल हुईं, जहां उन्होंने सबसे पहले आते ही शो के कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की और कुछ गेम खेले। इसके बाद उन्होंने ‘नागिन 7’ की नागिन के नाम से पर्दा उठा दिया। इस सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी ये किरदार निभाने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ से बाहर हुए प्रणित मोरे, जल्द होगी सीक्रेट रूम में एंट्री

प्रियंका ने सलमान-‘बिग बॉस’ का किया धन्यवाद

प्रियंका चाहर चौधरी ने स्टेज पर आते ही सबसे पहले अशनूर की तारीफ की और कुनिका से कहा कि वह अच्छा गेम खेल रही हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये नागिन का जो शो है, वो उन्हें ‘बिग बॉस’ से ही मिला है। जब मैम (एकता कपूर) घर के अंदर आए थे, हमारे सीजन 16 में तब मैम ने मुझे कहा था कि मैं तुम्हें जल्द ही फोन करूंगी, मुझे मेरी नागिन मिल गई है और उसी समय से इस शो के लिए एक्साइटेड हो गई थीं। लास्ट में प्रियंका ने ‘बिग बॉस’ और सलमान खान को इसके लिए शुक्रिया कहा।

सलमान ने पूछा ये सवाल

इसके बाद स्टेज से जाते हुए सलमान खान ने प्रियंका से कहा कि वो (अंकित गुप्ता) किधर है… है या नहीं। इस पर एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया, बस मुस्कुरा दीं। ऐसे में अब लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। बता दें कि दोनों ‘बिग बॉस 16’ में एक साथ नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: ‘उनके कोई नखरे नहीं’, जब शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार पर फेंके गए 100 अंडे, कोरियोग्राफर ने खोले राज