Naagin 3 : एकता कपूर का सीरियल ‘नागिन 3’ सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ और महानायक अमिताभ बच्चन के गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को पीछे छोड़ कर टॉप लिस्ट में जगह बनाए हुआ है। इस शो में अनीता हसनंदानी का रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में अनीता एक और कारण से सुर्खियों में रहीं। अनीता और शो में काम कर रहे एक्टर रजत टोकस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत और अनीता फनी अंदाज़ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि नाग और नागिन ड्रंक डांस कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

#vishakha #vikrant #vishrant #naagin3 @anitahassanandani @rajattokas19 #funtime

A post shared by naagin_season_3 (@official_naagin3) on

 

View this post on Instagram

 

Drunk naag naagin#vishakha #vikrant #vishrant #naagin3 @anitahassanandani @rajattokas19

A post shared by naagin_season_3 (@official_naagin3) on

रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले एपिसोड में अनीता और शो में विक्रांत का किरदार निभा रहे रजत के बीच फाइटिंग का सीन होगा। अनीता ने भी सेट से एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। गौरतलब है कि नागिन का पहला सीज़न 2015 में शुरू हुआ था और अगले साल 2016 में दूसरा सीज़न आया था। इस सीरियल में मौनी रॉय, अदा खान, करणवीर बोहरा, सुधा चंद्रन और आश्का गोराड़िया नज़र आए थे। इसके बाद इस साल जून 2018 में नए सीज़न की शुरूआत हुई थी।  गौरतलब है कि ‘नागिन-3’ में सुरभि ज्योति ‘बेला’ का रोल अदा कर रही हैं तो वहीं अनीता विष (विषाखा) की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस पर्ल ने माहिर सहगल का रोल अदा किया है। इसके अलावा एकता कपूर का शो ‘कसौटी जिंदगी के’ भी लोगों को पसंद आ रहा है।

deepika padukon, ranveer singh, deepika padukone wedding, deepika padukone ranveer singh wedding, deepika padukone marriage, ranveer singh wedding, ranveer singh marriage, deepika padukone wedding photos, deepika padukone ranveer singh wedding pics, deepika padukone ranveer singh wedding video, deepika padukone ranveer singh wedding photos, deepika padukone marriage pics, deepika padukone wedding pics, ranveer singh wedding video, ranveer singh wedding pics, ranveer singh wedding images, ranveer singh marriage, ranveer singh marriage video, deepika and ranveer marriage, deepika and ranveer wedding, deepika and ranveer marriage video, deepveer wedding

https://www.jansatta.com/entertainment/