टीवी की क्वीन एकता कपूर के हिट सीरियल का जिक्र होता है, तो सबसे पहले लोगों की जुबां पर नागिन का नाम आता है। छोटे पर्दे पर हाल ही में इसका नया सीजन शुरू हुआ है। नागिन 7 को दस्तक दिए एक हफ्ता हुआ है, और शो में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। नागिन सीरियल अपनी बेहतरीन कहानी और अनौखे ट्विस्ट की वजह से टीवी लवर्स के बीच चर्चा में रहता है। सीरियल से जुड़ा हालिया अपडेट फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है।
प्रियंका चाहर चौधरी ने नागिन 7 में लीड भूमिका निभाई है। इससे पहले वह कलर्स टीवी के एक हिट सीरियल और रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। पहले सप्ताह के बाद ही शो से एक एक्टर की छुट्टी एकता कपूर ने कर दी है। इतना ही नहीं, एक नई नागिन की एंट्री भी शो में होगी। इससे पता चल रहा है कि सीरियल के अपकमिंग एपिसोड और ज्यादा मजेदार साबित होने वाले हैं।
नागिन 7 से जुड़ी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनंता से लड़ाई करने के लिए शो में एक नई नागिन एंट्री लेगी। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि एकता कपूर के शो से कुशाग्रे दुआ का पत्ता कट गया है। बता दें कि नागिन 7 में उन्हें रवीश की भूमिका में देखा गया था। हालांकि, अभी इस बात पर अपडेट नहीं आया है कि उन्हें किस वजह से शो से बाहर किया गया है। इतना साफ हो गया है कि उनका किरदार शो से खत्म नहीं होगा। उनकी जगह वेदांत सलूजा नजर आएंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड में वेदांत को ही रवीश के रोल में दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2026: सकट चौथ व्रत के लिए परफेक्ट है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना, भक्तिमय बन जाएगा पूरा माहौल
एकता कपूर के शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि अनंता की दुश्मन नागिन की एंट्री भी शो में होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस किरदार में कनिका मान नजर आएंगी। अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस को उनके रोल में दिखाया जाएगा। फिलहाल मेकर्स की ओर से इस फेरबदल की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
