टीवी की क्वीन एकता कपूर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सालों से उनके हिट सीरियल नागिन को लोगों का भरपूर प्यार मिलता आ रहा है। नागिन के अगले सीजन के साथ एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने की तैयारी एकता कर चुकी हैं। नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड किरदार की भूमिका में नजर आएंगी। शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है, और इसकी रिलीज डेट की जानकारी से भी पर्दा उठ चुका है। ओटीटी लवर्स के लिए जान लेते हैं कि इस सीरियल का ओटीटी पार्टनर कौन है?
नागिन का नया सीजन एक बार फिर लोगों को पौराणिक ट्विस्ट और अलौकिक कहानी के जरिए प्रभावित करने के लिए तैयार है। प्रियंका चाहर चौधरी के साथ कई अन्य पॉपुलर स्टार्स भी इस सीरियल की कास्ट का हिस्सा है। आइए जानते हैं कि यह हिट सीरियल नए सीजन के साथ कलर्स टीवी पर कब दस्तक देगा।
टीवी के चर्चित चैनल कलर्स पर नागिन सीरियल शुरुआत से आ रहा है। नागिन 7 को भी इसी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नागिन 7 का पहला एपिसोड कलर्स टीवी पर 27 दिसंबर 2025 को आएगा। हर शनिवार और रविवार सीरियल के एपिसोड रात 8 बजे टीवी पर आएगा।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे नागिन 7?
एकता कपूर के हिट सीरियल नागिन के सातवें पार्ट को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे। शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में मेकर्स ने सीरियल के ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानकारी भी दी है। सीरियल के बारे में बात करें, तो इसमें बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अनंतकुल की नागिन के रूप में मुख्य भूमिका निभाएंगी। इन दिनों एक्ट्रेस कई रियलिटी शो में पहुंचकर अपने अपकमिंग सीरयल का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। प्रशंसक प्रियंका को जल्द ही टीवी की स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। प्रियंका के साथ नामिक पॉल लीड भूमिका में नजर आएंगे।
इस शो के लवर्स तेजस्वी प्रकाश के पहले एपिसोड में होने वाले कैमियो का भी इंतजार कर रहे हैं। नागिन 7 की कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें प्रियंका के अलावा, ईशा सिंह, करण कुंद्रा और साहिल उप्पल भी नजर आएंगे।
