Naagin 4 SPOILER ALERT: टीवी सीरियल नागिन 4 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते कहानी में फैंस की दिलचस्पी बनी हुई है। नागिन 4 में जहां एक ओर विशाखा की वापसी हुई है वहीं दूसरी तरफ नयनतारा को अपनी जान गवानी पड़ी है। लेकिन शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे सभी लोग चौंक जाएंगे। दरअसल नागिन 4 में विशाखा, नयनतारा को चिता से जीवित कर देगी।
अपनी दुष्ट योजनाओं के लिए जानी जाने वाली, विशाखा एक बार फिर चाल चलेगी और मां मान्याता और बहन बृंदा के खिलाफ नयनतारा का ब्रेनवॉश करती हुई नजर आएगी। वहीं नयनतारा नागमणि को स्पर्श करेगी जो 50 पूर्ण चन्द्रमाओं के बाद उत्पन्न हुई है। नागमणि को स्पर्श करते ही नयनतारा एक शक्तिशाली इच्छाधारी नागिन के रूप में बदल जाएगी। इन सबके बीच विशाखा नयनतारा से कहेगी कि उसकी हालत की जिम्मेदार बृंदा और मान्यता हैं।
विशाखा, नयनतारा के मन में जहर घोलने में कामयाब होती हुई नजर आती है और अपना सबसे बड़ा वार चलते हुए नयनतारा को बृंदा और नागरानी मान्यता की जान लेने के लिए उकसाती है। अब आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि जहां एक ओर बृंदा और मान्यता ने पारेख परिवार से बदला लेने के लिए और खासतौर से नयनतारा के लिए ही कसम ली है कि वो जबतक पारेख परिवार का खात्मा नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे वहीं दूसरी तरफ नयनतारा खुद बृंदा और नागरानी मान्यता के लिए मुश्किलें पैदा करेगी।
वहीं नागिन 3 का हिस्सा रह चुकीं अनिता शो में अपनी वापसी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अनिता ने कहा कि विशाखा का किरदार निभाना उनके लिए पहले भी एक अद्भुत अनुभव था और इस बार भी उन्हें इस किरदार को आगे लेकर जाना है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान अनिता ने बताया था कि शो में उनकी वापसी को लेकर कोई प्लान नहीं था। बात बस इतनी थी कि शो के मेकर्स उनके संपर्क में आए और उन्हें लगा कि उनको एक बार फिर से शो का हिस्सा बनना चाहिए।