Naagin 4 SPOILER ALERT: टीवी सीरियल नागिन 4 में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं। नागिन 4 में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि देव की यादों को मिटाने के लिए विशाखा के कहने पर जब बृंदा देव के सिर के बीचों बीच डसने ही वाली होगी तब बृंदा के कमरे में और कोई नहीं बल्कि देव की मां वैशाली आ जाएगी और बृंदा देव को डस नहीं पाएगी।
विशाखा एक और चाल चलेगी और बृंदा का ध्यान भटकाने के लिए लाल टेकरी मंदिर से उसे एक संकेत भेजेगी। बृंदा को लगेगा कि ये संकेत उसका मां नागरानी मान्यता भेज रही है जिसके बाद वो परेशान होकर इस बारे में विशाखा से बात करेगी।
विशाखा, बृंदा से कहेगी कि उसे लाल टेकरी मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन जाना चाहिए क्योंकि वहां एक रहस्यमयी दरवाजा खुलने वाला है। विशाखा की बातों को मानकर बृंदा लाल टेकरी मंदिर चली जाएगी जहां पर देव और उसका परिवार पहले से मौजूद होता है और पूजा कर रहा होता है। बृंदा बीच पूजा में वहां पहुंचती है लेकिन इन सबके बीच विशाखा धोखे से बृंदा को उस
रहस्यमयी दरवाजे के अंदर कैद कर देगी।
बृंदा को कैद करने के बाद विशाखा खुद बृंदा का रूप ले लेगी और देव से नागमणी हासिल करने के लिए पूजा में उसके पास जाकर बैठ जाएगी। इस दौरान विशाखा लगातार ये कोशिश करती हुई नजर आएगी कि उसे नागमणी मिल जाए। नागमणि के लिए विशाखा देव को जमकर गुस्सा दिलाती है और आखिरकार देव को इतना गुस्सा आ जाता है कि उसके माथे पर नागमणी
चमकने लगती है।
इस बात का फायदा उठाकर बृंदा का रूप लिए विशाखा उसे लाल टेकरी मंदिर के पीछे ले जाती है और डस लेती है। अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या देव से विशाखा नागमणि ले पाती है या नहीं और अगर ऐसा होता है तो फिर पारेख परिवार का क्या होगा। वहीं बृंदा क्या विशाखा की चाल को समझ कर सही गलत का फैसला ले पाती है या नहीं इन सब सवालों का जवाब हमें आगे आने वाले एपिसोड में ही मिलेगा।