Naagin 4 29 December 2019 Written Episode: टीवी सीरियल नागिन 4 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। नागिन 4 में दिखाया जा रहा है कि मानस के संगीत समारोह में उसकी गर्लफ्रेंड आ जाती है और वो मानस को शादी के लिए रोकती है मानस उससे तंग आकर उसे रास्ते से हटाने की कोशिश करता है। मानस को ये सब करते हुए बृंदा देख लेती है जिसके बाद मानस बृंदा को भी मारने की कोशिश करता है।
नागिन 4 का आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि बृंदा, मानस से बचने के लिए लाल टेकरी के शिव मंदिर में पहुंच जाती है लेकिन मानस वहां पर आ जाता है और उसका गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश करता है। मानस से बचने के लिए बृंदा अपने असली रूप में आ जाती है। बृंदा को इच्छाधारी नागिन के रूप में देखकर मानस हैरान परेशान होकर वहां से भागने की कोशिश करता है।
वहीं नागरानी मान्यता काफी लंबे समय से नयनतारा का लाल टेकरी के महादेव मंदिर पर इंतजार कर रही होगी लेकिन देव, नयनतारा को रोककर रखा होता है इस वजह से वो मंदिर वक्त पर जाने में कामयाब नहीं होती है। वहीं नयनतारा देव को धक्का मारकर जल्दी से लाल टेकरी मंदिर जाने के लिए निकल पड़ती है।मंदिर पहुंच कर नयनतारा देखेगी कि मानस गला दबाकर बृंदा की जान लेने की कोशिश कर रहा होगा तभी मजबूरन बृंदा अपने असली रूप यानी नागिन के अवतार में आ जाएगी।
वहीं नागिन 4 के पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि नयनतारा देव को बेनकाब करने के लिए साजिश के तहत चाल चलती है और इसके लिए उसने फायर ट्रैप गेम खेला ताकि देव के पास कोई दूसरा चारा न बचे और न चाहते हुए भी उसे अपने अवतार में आना पड़े। नयनतारा आग में फंसी हुई नजर आता है लेकिन देव की जगह बृंदा उसे बचा लेती है और खुद आग में फंस जाती है। बृंदा को आग में फंसा देखकर नागरानी मान्यता उसकी रक्षा करती हैं।

