Naagin 4 28th December 2019 Preview/upcoming Episode: टीवी सीरियल नागिन 4 में नयनतारा ने भाग्य का जहरीला खेल खेलने की तैयारी कर ली है। नागिन 4 में आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाल है। नयनतारा देव का राज सबके सामने खोलना चाहती है। नयनतारा चाहती है कि देव अपनी असली पहचान का खुलासा करे और सबके सामने नाग के अवतार में आ जाए।

नयनतारा देव को बेनकाब करने के लिए साजिश के तहत चाल चलती है और इसके लिए उसने फायर ट्रैप गेम खेला ताकि देव के पास कोई दूसरा चारा न बचे और न चाहते हुए भी उसे अपने अवतार में आना पड़े। नयनतारा आग में फंसी हुई नजर आ रही है वहीं मान्याता इस पूरे घटनाक्रम में नयनतारा का साथ देते हुए नजर आ रही है।

नयनतारा इंतजार कर रही है कि देव उसे आग में जलता देखकर कोई बड़ा कदम उठाए लेकिन नयनतारा की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगेगा और वो खुद को हारा हुआ महसूस करेगी क्योंकि देव किसी तरह के अवतार में नहीं आएगा दरअसल नयनतारा के मन में देव को लेकर काफी गलतफहमियां हैं जिसके चलते वो ऐसा कर रही है।

नयनतारा को लगेगा कि एक बार फिर पारेख परिवार ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। ऐसे में नयनतारा उसे समझाते हुए नजर आएगी। वहीं नागिन 4 के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि नयनतारा को नागरानी मान्यता के सामने अफसोस होता है क्योंकि वो पारेख परिवार से चाहकर भी बदला नहीं ले पाती है।

मान्यता, नयनतारा को समझाते हुए कहती है कि उसने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की। मान्यता अपनी बातों से नयनतारा के टूटे हुए हौंसले को बढ़ाते हुए कहती है कि मुझे तुमपर गर्व है और आज नहीं तो कल पारेख परिवार का अंत होकर रहेगा। वहीं वैशाली को नयनतारा के प्लान की भनक लग गई है। वैशाली, पारेख परिवार को सचेत करते हुए कहती है कि 25 साल पहले जिस नागिन को मारा गया था वो बदला लेने के लिए लौट आई है और इच्छाधारी नागिन अपना बदला लेना कभी नहीं भूलती है। वैशाली की बात सुनकर पूरा पारेख परिवार डर जाता है।