Naagin 4: टीवी सीरियल नागिन 4 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। नागिन 4 के जरिए भाग्य का जहरीला खेल एक बार फिर से शुरू हो चुका है। फिलहाल नागिन में नयनतारा ने पारेख परिवार के घर में एन्ट्री कर ली है ऐसे में उसके सिर पर देव से बदला लेने का भूत सवार है। नयनतारा जानती है कि देव और उसके परिवार ने उसके माता-पिता की हत्या की है और उसके पास बदला लेने का ये सुनहरा मौका है।
नयनतारा देव का राज सबके सामने खोलना चाहती है। नयनतारा चाहती है कि देव काले साँप होने की अपनी असली पहचान का खुलासा करे और अपने असली अवतार में आ जाए। नयनतारा देव को बेनकाब करने के लिए पूरी तरह से तैयार है इसके लिए उसने फायर ट्रैप गेम खेला ताकि देव के पास कोई दूसरा चारा न बचे और उसे सबके सामने अपने असली अवतार में आना पड़े।
अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या देव की असली पहचान सामने आएगी या नहीं। वहीं नयनतारा को नागरानी मान्यता के सामने अफसोस होता है क्योंकि वो देव पारेख से बदला नहीं ले पती। नागरानी मान्यता उसके टूटे हुए हौंसले को बढ़ाते हुए कहती है कि मुझे तुमपर गर्व है और आज नहीं तो कल देव का अंत होकर ही रहेगा।
इसके अलावा बृंदा की सच्चाई से बेखबर देव उसपर मोहित होता हुआ नजर आता है। वैशाली पूरे पारेख परिवार के सामने ये कहती है कि जिस इच्छाधारी नागिन को हमने 25 साल पहले मारा था वो बदला लेने के लिए लौट आई है और इच्छाधारी नागिन अपना बदला लेना कभी नहीं भूलती है। वैशाली की बात सुनकर पूरा पारेख परिवार सहम जाता है इसके अलावा वैशाली पूरे परिवार से कहती हुई नजर आती है कि अगर हमने जल्द से जल्द कुछ नहीं किया तो फिर हमारे परिवार की बरबादी तय है।
