Naagin 4, Nia Sharma: टीवी पर नागिन शो की एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। इस बार एकता कपूर नागिन का सीजन 4 लेकर टीवी की दुनिया में आ रही हैं। इस शो से जुड़ी की सारी अपडेट्स सामने आ रही हैं। जैसे शो की शूटिंग कब से शुरू होगी? कौन कौन से टीवी एक्टर्स इस बार शो में दिखाई देंगी? तो वहीं टीवी पर कब से शो की शुरू होगा?
हर बार इस शो में कहानी और किरदार अलग होते है। ऐसे में इस बार निया शर्मा शो का मुख्य आकर्षण होंगी। फैंस को उम्मीद है कि इस सीजन में सुरभि ज्योति और मॉनी रॉय भी दिखाई दे सकती हैं। हालांकि खबरें हैं कि निया के साथ इस शो में जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) और मनीत जौरा (Manit Joura ) भी होंगी। तो वहीं टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक इस शो में सयंतानी घोष (Sayantani Ghosh) अपर्मा कुमार (Aparma Kumar) औऱ शीतल जैसल (Sheetal Jaisal ) भी होंगी। ये सभी इस शो में मुख्य किरदार में होंगे।
अब इस शो की शूटिंग 18 नवंबरल से शुरू होने की खबरें हैं। इस शो की शूटिंग राजस्थान की एक शानदार हवेली में होने जा रही है। राजस्थान में नागिन 4 की शूटिंग के लिएन 15 दिनों का शेड्यूल बनाया गया है। कहा जा रहा है कि ये शो 7 दिसंबर 2019 से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। रात 8 बजे इस शो का स्लॉट टाइमिंग रखा गया है।
https://www.instagram.com/p/B4m3e5zBfYM/?utm_source=ig_embed
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जो कि पिछले दिनों काफी वायरल हो रहा था। इसमें भी यही जानकारी दी गई थी कि शो नागिन 4 की शुरुआत दिसंबर के महीने में हो सकती है। निया शर्मा टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। ऐसे में जब से उनका नाम नागिन 4 के लिए सामने आया है तभी से फैंस उन्हें इस शो पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
निया शर्मा से पहले इस शो में नागिन के अवतार में अनीता हसनंदानी, मॉनी रॉय, सुरभि ज्योति नजर आ चुके हैं। इन तीनों एक्ट्रेस को इस शो से खास पहचान मिली है। वहीं अब एकता कपूर निया शर्मा का नाम इस शो के लिए अनाउंस कर चुकी हैं। निया फैंस सोशल मीडिया पर आए दिन निया की एडिटिड तस्वीरें डाल कर अंदाजे लगा रहे है कि वह इस शो में नागिन अवतार में कैसी दिखेंगी।