Naagin 4, Nia Sharma: एशिया की सबसे हॉट एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार करा चुकीं  निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपने इंस्टा पर निया की हॉट तस्वीरें सामने आती हैं। ऐसे में निया ने अपने इंस्टापेज से अपनी कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं। फोटो में निया काफी बोल्ड लग रही हैं। रेड कलर की टु पीस बिकिनी के साथ निया ने नेट जैकिट कवरअपन की है। जिसमें वह काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं।

निया के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग तो धांसू रिएक्शन देते हुए निया के लिए कहते- ‘बवाल लुक निया शर्मा’। निया शर्मा की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। नागिन 4 की एक्ट्रेस की ये तस्वीरें भी फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।

निया की इस तस्वीर को देख कर कुछ लोग निगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं। निया के लिए कुछ लोग कहते दिखे- शर्म आनी चाहिए। तो कुछ लोग मजे लेते हुए कहते- ‘हमारी नागिन केस पास वेकेशन के लिए वक्त नहीं है। बस, वह बदला लेने में बिजी है।’

निया के फैंस उन्हे काफी प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते दिखते हैं। कमेंट सेक्शन में निगेटिविटी फैलाने वाले लोगों को निया के सपोर्ट कहते दिखे कि आप अपना काम करें दूसरों की लाइफ में ताकझांक न करें। एक फैन ने कहा- ‘निया आप इतनी गॉर्जियस हर वक्त कैसे बनी रहती हो।’ तो किसी ने निया को कॉम्प्लिमेंट देते हुए कहा- गजब का स्टाइल है निया शर्मा।

हाल ही में एकता कपूर ने नागिन 4 में निया शर्मा के होने का खुलासा किया है। ऐसे में नागिन 4 के दर्शक और निया के फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि निया नागिन लुक में कैसी लगेंगी। निया को लेकर पहले भी अटकलें तेज थीं कि  निया शर्मा इस शो का हिस्सा हो सकती हैं। इस बारे में खुद एकता कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात का खुलासा किया कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ‘नागिन 4’ में लीड रोल में नजर आएंगी।

इस बीच निया की एक तस्वीर भी थी दो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी जिसमें वह नागिन लुक में दिखाई दी थीं। वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘ नागमणि को बचाना होगा और उसे सिर्फ तुम बचा सकती हो वादा करो। फोटो में निया सफेद और सुनहरे रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही झुमकों और मांग टीका में निया काफी जंच रही हैं।