Naagin 4: शो नागिन 4 जल्द ही एक बार फिर से टीवी पर लौट रहा है। इस शो को लेकर नागिन फैंस के मन में काफी जोश और उत्साह है। इस शो में कौन एक्टर एक्ट्रेस होंगे इसको लेकर लंबे वक्त से चर्चा चल रही थीं। साथ ही लगातार अनुमान लगाए जा रहे थे कि शो में क्या मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति होंगी? लेकिन एकता कपूर ने बताया कि इस शो में पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा होंगी।

अब निया शर्मा की पिछले दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई,जिसे निया फैंस ने कहा कि ये तो उनका नागिन लुक है।वहीं अब एक और फोटो सोशल मीडिया प निया की सामने आई है जिसमें निया पैरों से नागिन अवतार धारण किए दिख रही हैं।

ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीहै। फैंस निया की इस तस्वीर पर कह रहे हैं कि उन्हें इस शो पर विलेन बनना चाहिए। ज्ञातहो निया काफी बोल्ड अंदाज में टीवी और वेब सीरीज पर नजर आ चुकी हैं। ऐसे में फैंसउनसे काफी सारे एक्सपेरिमेंट्स की उम्मीद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B4m3e5zBfYM/

हालांकि कुछ लोग निया की इस तस्वीर को एटिड भी बता रहे हैं। कई लोगो ने इस दौरान कहा कि निया इसमें जंच रही हैं लेकिन हो सकता है कि ये फोटो एडिटेड हो। निया के कुछ फैंस कहते दिख रहे हैं कि कुछ भी है निया नागिन के किरदार में खूब जमेगीं। बता दें, निया की इससे पहले एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। इसमें वह नागिन लुक में दिखाई दी थीं।

https://www.instagram.com/p/B4hC02CBYmd/

वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘ नागमणि को बचाना होगा और उसे सिर्फ तुम बचा सकती हो वादा करो। फोटो में निया सफेद और सुनहरे रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही झुमकों और मांग टीका में निया काफी जंच रही हैं।