Naagin 4, Nia Sharma: निया शर्मा जल्द ही नागिन सीजन 4 में नजर आने वाली हैं। ऐसे में निया इन दिनों सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में निया ने अपनी कुछ फोटोशूट वाली तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। निया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फोटो में निया ने ब्लैक लेदर जैकिट पहना हुआ है। डीप नेक में कॉन्फिडेंस के साथ निया तस्वीरों में बहुत अट्रैक्टिव लग रही हैं।
खुले बालों में निया ने लेदर जैकेट के साथ सिलवर चेन कॉम्बिनेशन क्रिएट किया है जिसे देख कर फैंस कह रहे हैं कि क्या स्टाइल है। तो कुछ लोगों को निया का ये बोल्ड अवतार पसंद नहीं आया। हेटर्स करते दिखे। ‘ये क्या पहना है। शर्म करो।’ को किसी ने कहा- ‘वर्स्ट ड्रेसिंग सेंस’
निया स्टाइल डीवा हैं, अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए फैंस के बीच पॉपुलर निया का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। लोग कहते नजर आ रहे हैं- ‘वॉव मैं भी ऐसा कुछ ट्राय करते देखूंगी।’ निया नेइन तस्वीरों में कैप्शन भी दिया है- निया एक तस्वीर में लिखती हैं- ‘अगर आपको कोई ठीक कर सकता है तो वह है समय।’ एक अन्य तस्वीर में निया ने लिखा- एक धरोहर जो महिलाओं के पास है। लाइएबलिटी। देखें तस्वीरें:-
निया शर्मा जल्द ही नागिन 4 टीवी सीरियल में दिखाई देंगी। नागिन शो जिस जिस एक्ट्रेस ने भी किया है उसकी लाइफ बन गई है। पहले मौनी रॉय फिर सुरभि ज्योति और अब निया शर्मा इस बार चौथे सीजन में सुपर स्लिम सेक्सी बन कर दर्शकों को लुभाती नजर आएंगी।
निया के शो को जॉइन करने की खबर एकता कपूर ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी। शो में निया एक से बढ़कर एक बोल्ड औऱ ब्यूटीफुल अवतार देखने को मिलेगा।
निया शर्मा अकसर अपने इंस्टा पोस्ट में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। निया ऐसे में आए दिन ट्रोल भी होती हैं। कभी आई मेकअप को लेकर कभी लिप कलर को लेकर तो कभी ड्रेसिंग सेंस को लेकर।
लेकिन निया शर्मा के फैंस हमेशा उनके सपोर्ट में उतरते हैं और हेटर्स को करारा जवाब देते हैं। बेहद बोल्ड एक्ट्रेस निया हमेशा वही करती हैं जो उनका दिल करता है, यही बात उनके फैंस को पसंद आती है।