Naagin 4: ‘फिर लौटकर आएगी नागिन’ जी हां, नागिन 3 का क्लाइमेक्स एपिसोड जबरदस्त हिट रहा। फैन्स को इस शो के तीसरे सीजन की एंडिंग काफी पसंद आई। लेकिन ये नागिन का अंत नहीं है। अभी तो पिक्चर बाकी है। ऐसे में तीसरे सीजन की एंडिंग के साथ ही अब नए सीजन के आने की भी तैयारी हो चुकी है। जल्द ही नागिन 4 सीजन टीवी पर आने वाला है। ऐसे में फैन्स को जब इस बारे में खबर हुई, तो इस शो के चाहने वाले अपनी डिमांड बताने लगे कि शो में किसे लिया जाए और किसे नहीं। तो वहीं यह भी कहा जाने लगा कि शो में मेन लीड एक्ट्रेस होनी चाहिए और उसमें क्या क्वॉलिटीज होनी चाहिए।

दरअसल, कलर्स टीवी के इंस्टापेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक बार फिर से जहरीली नागिन के दस्तक देने की खबर सामने आई है। ये नागिन इस बार कौन होगी फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है। वीडियो में दिखाया जाता है कि ‘जिस नागमणि को पाने के लिए अब तक हुए नाकाम उसी दास्तां को देंगे नया अंजाम, टेलीविजन के इतिहास की सबसे जहरीली नागिन फिर लौट कर आएगी। नागिन 4’ देखें वीडियो:-

इस वीडियो को देख कर फैन्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। नागिन 3 खत्म होते के साथ ही फैन्स काफी मायूस हो गए थे कि शो का अंत हो चुका है और उनका फेवरेट सीरियल अब नहीं आएगा। लेकिन ये खबर फैन्स के लिए खुशखबरी है।

ऐसे में फैन्स कहते दिखे कि इस शो में नागिन के तौर पर इस बार नई लड़की को लेना। सुझाव देते हुए लोग कहते नजर आए कि शो में लीड एक्ट्रेस लंबी जरूर होनी चाहिए। तो कोई कहता दिखा कि इस बार प्लीज शो में सुरभि को मत लेना। तो किसी ने सुरभि के शो में आने की पहरवी की।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)