Naagin 4: पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन 4’ जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है। ऐसे में दर्शक बेसब्री से ‘नागिन 4’ का इंतजार कर रहे हैं। फैंस के मन में इस बात को जानने की गहरी जिज्ञासा है कि इस बार टीवी जगत के कौन- कौन से किरदार इस शो का हिस्सा होंगे। हाल ही में टीवी क्वीन एकता कपूर ने सभी को चौंकाते हुए हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम शो की लीड एक्ट्रेस के रूप में उजागर किया था। लेकिन जैसा की हमें पता है कि इस बार ‘नागिन 4’ में एक नहीं बल्कि 2 लीड एक्ट्रेस होंगी।
ऐसे में फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि निया शर्मा के अलावा शो में दूसरी लीड का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी। आखिरकार इस बात से पर्दा हट गया है पिकंविला में छपी खबर के अनुसार बोल्ड और ब्यूटीफुल जैस्मिन भसीन ‘नागिन 4’ में नागिन का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि जैस्मिन की तरफ से नहीं की गई है। वहीं खबरों की मानें तो ‘कुंडली भाग्य’ में ऋषभ लूथरा की भूमिका निभाने वाले मनित जौरा भी शो में मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
मालूम हो कि 2015 में ‘टशन ए इश्क’ से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं जैस्मिन ‘दिल से दिल तक’ टीवी सीरियल में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की सह-अभिनेत्री तानी के रूप में काफी पॉपुलर हुई थीं। बता दें कि इस शो के पिछले तीन सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया और तीनों ही सीजन सुपर हिट रहे। पिछले तीनों सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने नागिन बनकर अपना जलवा बिखेरा था। हालांकि पहले और दूसरे सीजन की मेन लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय तीसरे सीजन में केवल आखिरी एपिसोड में नजर आई थीं। तीसरे सीजन की मेन लीड एक्ट्रेस सुरभि जैन थीं।