Naagin 4, January 19 Preview/upcoming Episode: टीवी सीरियल नागिन 4 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिलहाल नागिन 4 की कहानी काफी ज्यादा रोचक मोड़ ले चुकी है। नागिन 4 के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देव के परिवार वाले नागिन की तलाश में लाल टेकरी के मंदिर जाते हैं लेकिन वहां पहुंच कर सारा पासा उल्टा पड़ जाता है क्योंकि पारेख परिवार वहां पर नागरानी मान्यता के जाल में फंसता हुआ नजर आता है।
मान्यता देव पारेख पर कहर बरपाने के लिए अपने असली रूप में आ ही रही होती है लेकिन इस दौरान वहां पर बृंदा आ जाती है। बृंदा मान्यता को नागिन के रूप में आते देख शुरुआत में डर जाती है और छिप जाती है लेकिन इसी बीच उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो भी नागिन के रूप में आ जाती है। नागरानी मान्यता और बृंदा दोनों अपने नागिन के रूप में आकर तांडव करने लगते हैं इसी बीच बंदी बना पारेख परिवार वहां से भाग निकलता है।
नागिन के रूप में आने के बाद अब दर्शकों को कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा क्योंकि अब सामना होगा नागरानी मान्यता और बृंदा का दोनों इस बात से अनजान हैं कि उनका एक दूसरे से गहरे रिश्ता है। वहीं आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की नयनतारा पर मुसीबत आने वाली है क्योंकि वैशाली ने नागिनों का खात्मा करने की ठान ली है।
वहीं नागिन 4 के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि नयनतारा देव और बृंदा के बीच जहर घोल देती है। वैशाली नयनतारा को सोने के कंगन देते हुए कहती है कि वो देव से शादी कर ले। नयनतारा खुश होती है कि उसका प्लान काम कर रहा है। नयनतारा चाल चलती है जिसके बाद वैशाली तुरंत ही दोनों की शादी फिक्स कर देती है। दूसरी ओर बृंदा रजत को समझाने की कोशिश करती है कि वो बस देव और नयनतारा को मिलाने की कोशिश कर रही थी। रजत उसकी बात नहीं सुनता और बृंदा के कैरेक्टर पर उंगली उठाता है।
