Naagin 4, January 12 Preview/upcoming Episode: नागिन 4 की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। नयनतारा पहले जहां पारेख परिवार से बदला लेने पर आतुर थी अब वही उसका ध्यान बृंदा की तरफ चला गया है। जबसे नयनतारा को पता चला है कि बृंदा ही नागरानी मान्यता की असली बेटी है तबसे उसे इस बात का डर सता रहा है कि कहीं बृंदा के आ जाने के बाद नागरानी मान्यता उसे भूल न जाए।

नागिन 4 के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नयनतारा मंत्रो का इस्तेमाल करते हुए बृंदा को वश में करने की कोशिश करती है। नयनतारा के मंत्रो का असर बृंदा पर होगा और वो अपने असली अवतार यानी नागिन के अवतार में आ जाएगी लेकिन इन सबके बीच चौंका देने वाली बात ये होगी कि नयनतारा, बृंदा को जान से मारने के लिए आग में ढकेलने की कोशिश करेगी तभी वहां पर देव आ जाएगा।

देव वहां पर पहुंचकर नयनतारा को आवाज लगाएगा जिसके चलते उसका ध्यान भंग हो जाएगा अब अपकमिंग एपिसोड में ये देखने को मिलने वाला है कि नयनतारा, बृंदा को इतनी आसानी से माफ नहीं करेगी जिसके चलते वो उसे मारने के लिए फिर से कोशिश करेगी लेकिन इस बार उसका सामना नागरानी मान्यता से हो जाएगा और यहीं पर इस बात का खुलासा होगा कि बृंदा ही नागरानी मान्यता की असल बेटी है।

वहीं अपकमिंग एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि नागरानी मान्यता को इस बात का पता चल जाएगा कि उसकी बेटी को गायब करने के पीछे पंडित का ही हाथ है। जल्द ही इस बात का खुलासा भी होने वाला है कि बृंदा के पिता ने ही उसका अपहरण किया था ऐसे में जो भी हो दर्शको को नागिन 4 के आने वाले एपिसोड में काफी ज्यादा टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।

वहीं नयनतारा के झूठ ने इस बात को तो तय कर दिया है कि आगे आने वाले एपिसोड में दर्शकों को नयनतारा और नागरानी मान्यता के बीच जमकर तनाव देखने को मिलने वाला है। वहीं नयनतारा के रवैये से देव भी काफी पेरशान होगा क्योंकि उसे भी इस बात की भनक लग जाएगी कि हो न हो कुछ तो गड़बड़ है।