Naagin 4, January 11 Preview/upcoming Episode: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक नागिन 4 की कहानी दिन प्रतिदन और उलझती जा रही है। नागिन 4 के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नयनतारा को उस वक्त बड़ा झटका लगेगा जब वो बृंदा को इच्छाधारी नागिन के रुप में देखेगी। नयनतारा, बृंदा को इच्छाधारी नागिन के रूप में देखकर इतना ज्यादा अवाक रह जाती है कि वो तुरन्त पार्टी छोड़कर नागरानी मान्यता को सच्चाई बताने के लिए जाती है।
नयनतारा पार्टी से निकलकर सीधे नागरानी मान्यता के पास जाती है और उसे गले लगाकर उससे कहती है कि आज उसने एक बार फिर उस इच्छाधारी नागिन को देखा है। नयनतारा की बातों को सुनकर नागरानी मान्यता काफी ज्यादा चौंक जाती है और मन ही मन सोचती है कि नयनतारा ने जिस इच्छाधारी नागिन को देखा है वो कहीं उसकी असली बेटी तो नहीं है। मान्यता, नयनतारा से पूछती है कि उसने जरूर उस नागिन का चेहरा भी देखा होगा
इस दौरान नागरानी मान्यता के चेहरे पर खुशी के भाव झलकते हैं। नागरानी के चेहरे पर खुशी को देखकर नयनतारा को लगता है कि हो न हो बृंदा ही नागरानी मान्यता की असली बेटी है जिसके चलते वो इस बात को नागरानी मान्यता से छुपा लेती है कि बृंदा ही इच्छाधारी नागिन है। ऐसा करके नयनतारा ने पहली बार अपनी मां से झूठ बोला है।
आज नहीं तो कल नागरानी मान्यता को इस बात की सच्चाई पता चल जाएगी कि बृंदा ही उसकी बेटी है ऐसे में तब नयनतारा क्या करती है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा लेकिन नयनतारा के इस झूठ ने इस बात को तो तय कर दिया है कि आगे आने वाले एपिसोड में दर्शकों को नयनतारा और बृंदा के बीच जमकर तनाव देखने को मिलने वाला है। वहीं पार्टी से इस कदर नयनतारा के गायब हो जाने के चलते देव और बृंदा काफी ज्यादा हिल जाएंगे और उसे खोजने की कोशिश करेंगे।