Naagin 4:  पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन 4’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के मन में जिज्ञासा है ये जानने की कि इस बार शो में उन्हें कौन कौन सी टीवी एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी। हाल ही में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बोल्ड और ब्यूटीफुल निया शर्मा का नाम उजागर किया था। वहीं अब इस शो को लेकर एक और पॉपुलर नाम सामने आया है। ‘हम पांच’ की स्वीटी यानी पॉपुलर एक्ट्रेस राखी विजन। जी हां, खबर है कि राखी विजन अब शो नागिन 4 में निगेटिव किरदार में नजर आ सकती हैं।

इस शो के जरिए राखी और एकता एक बार फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने शो ‘हम पांच’ में साथ काम किया था। ऐसे में 13 साल बाद टीवी शो नागिन 4 के जरिए एकता और राखी विजन साथ में काम करेंगी। बता दें, इस शो की टीआरपी रेटिंग्स आसमान छूती हैं।

शो को लेकर और भी कई सारी एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं कि इस सीजन में इनकी भी झलक मिल सकती है- अलीशा पवांर, अंकिता लोखंडे। इस सीजन में नागिनों के बीच और भी तगड़ी और जहरीली लड़ाई दिखाई जाएगी। ऐसे में खबरें हैं कि टीवी शो इश्क में मरजावां की एक्ट्रेस अलीशा पवांर भी शो में नागिन का रूप धारण कर नजर आ सकती हैं। तो वहीं मणिकर्णिका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी शो में नागिन बनकर दर्शकों के सामने आ सकती हैं।

इस शो के पिछले तीन सीजन सुपर डुबप हिट गए हैं। हर बार नए सीजन को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है कि शो में इस बार कौनसी एक्ट्रेस फन निकाले दिखेगी। पिछले तीनों सीजन में मौनी रॉय की धूम मची हुई थी।

हालांकि पहले और दूसरे सीजन की मेन लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय तीसरे सीजन में बदला पूरा करने के लिए आखिरी एपिसोड में नजर आई थीं। तीसरे सीजन की मेन लीड एक्ट्रेस सुरभि जैन थीं। वहीं शो में अनीता हंसनंदानी भी थीं। खबरें तो ये भी हैं कि इस बार के सीजन में भी ये दोनों एक्ट्रेस दिखाई दे सकती हैं।