Naagin 4, Promo: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैसमीन भसीन की एंट्री नागिनों की दुनिया में हो चुकी है। जी हां, एकता कपूर ने अपनी अगली ‘नागिन’ का खुलासा कर डाला है। एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जैसमीन भसीन की Naagin 4 में जबरदस्त प्रोमो के साथ धमाकेदार एंट्री कराई है। जैसमीन नागिन 4 के प्रोमो में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। सफेद मोतियों वाली ड्रेस में जैसमीन का खिला हुआ रूप नजर आ रहा है। जैसमीन की एंट्री को देख कर लगता है जैसे वह निगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं।

लेकिन स्क्रीन पर जैसमीन का बोल्ड अंदाज और तीखे तेवर उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। जैसमीन के इसस नागिन वीडियो को फैंस के साथ शेयर कर एकता कपूरल ने कैप्शन भी दिया हैं। एकता ने कैप्शन में लिखा-”नागिनों की दुनिया में आपका स्वागत है जैसमीन भसीन। शो में नागिन बनकर आ गई हैं जैसमीन और खेलेंगी भाग्य का जहरीला खेल।”

एकता कपूर के इस पोस्ट को देख कर नागिन 4 के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। खुशी के मारे दर्शक कह रहे हैं कि ‘लो अब इंतजार खत्म हुआ। हमारी फेवरेट एक्ट्रेन जैसमीन भसीन शो में नागिन बन कर आएगी।’ काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि शो नागिन 4 से जैसमीन भसीन जुड़ सकती हैं।

https://www.instagram.com/p/B4xUVuJhPXH/?

आखिरकार एकता कपूर ने खुलासा कर ही दिया। इससे पहले एकता ने Nia Sharma के शो में होने का भी खुलासा किया था। निया शर्मा की तो कई सारी तस्वीरें भी सामने आ गईं जिनमें वह सफेद लहंगे में कभी पोज देतीं को कभी तांडव करती दिख रही हैं। हालांकि कुछ फैंस जो कि काफी समय से इस शो से जुड़े हैं वह मौनी रॉय और सुरभि ज्योति को याद करते दिखे।

किसी ने निया के लिए कहा कि निया शर्मा जम रही है, तांडव करते हुए निया अच्छी लगेगीं। कई ऐसे लोग भी थे जिन्हें निया नहीं मौनी रॉय और सुरभि ज्योति को फिर से इस अवतार में देखना था। कई सारे फैंस कहते नजर आए कि काश इस शो के नए सीजन में हमें Mouni Roy और Surbhi Jyoti देखने को मिलतीं।