Naagin 4, 22 December Episode: टीवी सीरियल नागिन 4 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। नागिन 4 के आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि
जब बा देव के पास आती हैं तो देव उसे बताता है कि ये उनका 75वां जन्मदिन है। बा याद करती है कि जब देव पैदा होने वाला था तो उन्हें भोलेनाथ के सपने आते थे। बा मन ही मन सोचती हैं कि जरूर देव भोलेनाथ की संतान है।

वहीं वैशाली पूरे पारेख परिवार के सामने ये कहती हुई नजर आती है कि जिस इच्छाधारी नागिन को हमने 25 साल पहले मारा था वो बदला लेने के लिए लौट आई है और इच्छाधारी नागिन अपना बदला लेना कभी नहीं भूलती हैं। वैशाली की बात सुनकर पूरा पारेख परिवार सहम जाता है और सभी को झटका लगता है। इसके अलावा वैशाली पूरे परिवार से कहती हुई नजर आती है कि अगर हमने जल्द से जल्द कुछ नहीं किया तो फिर हमारे परिवार की बरबादी तय है।

वहीं नागरानी मान्यता के सामने नयनतारा को बहुत अफसोस होता है क्योंकि वो अपने पिता के मौत का बदला देव पारेख से नहीं ले पाई थी। लेकिन नागरानी मान्यता अपनी बेटी का हौंसला बढ़ाती है और कहती है कि मुझे तुमपर गर्व है। देव, बृंदा पर मोहित पर हो रहा है और न चाहते हुए भी उसकी ओर खींचा चला जा रहा है। बृंदा फूल तोड़ रही होगी और देव उसकी फूल तोड़ने में मदद करेगा इस दौरान देव की आंखों में बृंदा के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है। वहीं देव, बृंदा से उसके बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल पूछेगा जिसका जवाब देते हुए बृंदा कहेगी कि वो उससे काफी ज्यादा प्यार करती है।

पिछले एपिसोड में हमें देखने को मिला था कि पारेख परिवार देवे के लिए खास पूजा करता है लेकिन वहां एक बड़ा सांप आ जाता है जिसे देखकर सभी लोग भयभीत हो जाते हैं। मंदिर में पूजा के दौरान देव का परिवार ये देखकर चौंक जाता है कि उन्हें कई सांपों ने घेर लिया था। देव की मां बृंदा को फोन करती है। बृंदा उन्हें बताती है कि उनका बेटा इंडिया में ही है। वहीं उसे इस बात को सुनकर आश्चर्य होता है कि देव कतर में नहीं भारत में है।