Naagin 3: सुपर नेचुरल पावर शो नागिन 3 इस वक्त बहुत इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ गया है। शो में बेला और विशाखा एक बहुत बड़ा सच सभी से छुपा रही हैं। दरअसल, बेला और विशाखा में से कोई एक हुकुम के बच्चे की मां बनने वाली है। हुकुम को इस बारे में भनक हो गई है लेकिन उसे लगता है कि बेला उसके बच्चे की मां बनने वाली है। असल में इसका उल्टा है। हुकुम के बच्चे की मां बेला नहीं बल्कि विशाखा बनने वाली है। हुकुम ने अपनी जादुई शक्ति से बेला को अपना शिकार बनाने की कोशिश की थी।

लेकिन इसका असर बेला पर नहीं हुआ। बेला को इस बारे में पचा चल जाता है। इसके बाद वह तुरंत विशाखा के पास जाती है। दरअसल, विशाखा बेला का रूप लेकर वहां लेटी होती है। तभी हुकुम वहां आकर अपनी जादुई छड़ी चलाता है और अपनी शक्तियां बेला के रूप में विशाखा के अंदर डाल देता है। साथ ही वह कहता है कि ये बच्चा बहुत ज्यादा ताकतवर होगा जो कि सभी का विनाशक होगा। जब हुकुम वहां से चला जाता है तो विशाखा उठती है। तभी वहां बेला आती है वह बेला को सब कुछ सच सच बताती है। देखें वीडियो-

बता दें, शो में बेला का किरदार सुरभि ज्योति निभा रही हैं। इस शो के जरिए उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली है। वहीं इस शो में विशाखा के किरदार में अनीता हंसनंदानी हैं। ये दोनों एक्ट्रेस इस शो की जान हैं। शो में रजत टोकस और वी पर्ल पुरी भी हैं जो कि विक्रांत और माहिर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस शो में खतरनाक नागिन के किरदार में करिश्मा तन्ना भी नजर आ रही हैं। इस शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)